Hero Image

इराक़ में नौका डूबने से लगभग 100 लोगों की मौत

AFP

इराक़ के मोसुल शहर में टिगरिस नदी में एक नौका डूबने से लगभग 100 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

इस नौका पर 200 से ज़्यादा लोग सवार थे और संभवत: उनमें से किसी को भी तैरना नहीं आता था. ये सभी लोग घूमने के लिए एक टूरिस्ट आइलैंड पर जा रहे थे.

हादसे में 55 लोगों को बचा लिया गया है. मरने वालों में कम से कम 19 बच्चे और 61 महिलाएं शामिल हैं.

हालांकि अधिकारियों ने इन पर्यटकों को पहले ही बढ़े हुए पानी को लेकर चेतावनी जारी की थी. अधिकारियों ने पहले ही बता दिया था कि मोसुल बांध के द्वार खोल दिये गए थे जिसके चलते जल-स्तर बढ़ गया था. इस हादसे के बाद बहुत से लोग नौका चलाने वाले को बुरा-भला कह रहे हैं कि उसने चेतावनी को दरकिनार कर दिया.

सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें आ रही हैं उनमें तैरते हुए बर्तन और लोग नज़र आ रहे हैं.

READ ON APP