Hero Image

होलिका दहन की राख से किया गया ये एक उपाय कर देगा आपकी जिंदगी के सारी परेशानियाँ हमेशा के लिए दूर

20 मार्च को होलिका दहन है इस दिन को अच्छाई की बुराई की जीत की याद में मनाया जाता है। 



इस दिन होलिका दहन से विधि विधान से पूजा की जाती है होलिका दहन के समय गेहू की बाल होलिका माई को अर्पित की जाती है इच्छापूर्ति का वरदान माँगा जाता है। 



होलिका दहन के दिन कई लोग दहन के बाद राख को घर लेके जाते है ये राख कई तरह के दोषो का निवारण करती है इस राख को कुछ चीजों के साथ घर में रखने में घर की नेगेटिव चीजे दूर होती है और किस्मत चमकजाति है। 



इसका पहला उपाय है होली की राख को घर लेकर उसमे थोड़ी सी राख और खड़ा नमक मिलाकर किसी बर्तन में रख ले और ये बर्तन किसी सुरक्षित जगह में रख ले इस उपाय से नजर दोष और बुरे समय से मुक्ति मिलेगी। 



दूसरा उपाय :होली की रात को हनुमान चालीसा का पाठ करे इसके बाद लगातार 40 दिनों तक रोज एक बार हनुमान चालीसा का पाठ अवशय करे इससे आपकी सारी परेशानियाँ दूर हो जाएगी। 



तीसरा उपाय :कुंडली के नो ग्रहो के दोष को दूर करने के लिए होली की राख को शिवलिंग पर चढ़ाये आप इस साफ पानी में मिलाकर भी चढ़ा सकते है। 



चौथा उपाय :होली पर किसी गरीब को भोजन कराये और अपनी इच्छा अनुसार धन का दान करे। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


READ ON APP