Hero Image

सावधान! अनइंस्टॉल ऐप्स भी चुरा सकते हैं आपका डेटा, सुरक्षित रहने के लिए तुरंत करें यह काम

हम मोबाइल में बहुत सारी ऐप्स इंस्टॉल करके रखते हैं। लेकिन जब स्मार्टफोन की स्टोरेज फुल होने लगती है तो हम उन ऐप्स में उनको डिलीट कर देते हैं जो हमारे काम नहीं आ रही होती। ज्यादातर यूजर्स ऐप पर टैप कर उसे डिलीट कर देते हैं अगर आप भी ऐप्स को अपने स्मार्टफोन से ऐसे ही अनइंस्टॉल कर देते हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि यह गलती आपको भारी भी पड़ सकती है।

क्या आपको पता है कि अनइंस्टॉल ऐप्स भी आपका डेटा चुरा सकती हैं। जानते हैं कैसै और इससे बचने के उपाय भी।

डेटा नहीं होता डिलीट:
बता दें कि स्मार्टफोन से कोई ऐप डिलीट करने के बाद भी उसमें से आपका जरूरी डाटा डिलीट नहीं होता है। ऐसे में आपको ऐप को अपने गूगल अकाउंट से डिलीट करने की जरूरत है। बता दें कि किसी भी ऐप को जब हम डाउनलोड करते हैं तो वह ऐप आपसे कई तरह के परमिशन लेता है जैसे लोकेशन, SMS, फोटो गैलरी, फोन लॉग, माइक्रोफोन आदि। इसके बाद वह आपका जरूरी डाटा अपने सर्वर पर स्टोर करता रहता है।

गूगल अकाउंट से अनलिंक नहीं करते:

ज्यादातर ऐप इस्तेमाल करने के लिए उन्हें गूगल अकाउंट से जोड़ने की परमिशन मांगते हैं, जिसे हम अक्सर मंजूर कर देते हैं। लेकिन जब हम ऐप को अनइंस्टॉल करते हैं तो उसे गूमल अकाउंट से अनलिंक करना भूल जाते हैं। इसकी वजह से हमारा डेटा चोरी होने का खतरा बना रहता है। ऐसे में आपको ऐप को अनइंस्टॉल करने के बाद उसे गूगल अकाउंट से अनलिंक कर देना चाहिए।

 

How to unlink Apps from google account

ऐसे करें गूगल अकाउंट से अनलिंक:
—सबसे पहले आपको myaccount.google.com पर क्लिक करना होगा।

—यहां आपको आपके अकाउंट और उससे जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी।

—इसके बाद आपको Apps with account access में क्लिक करना होगा।

—यहां क्लिक करने के बाद अकाउंट से लिंक उन सभी ऐप की लिस्ट नजर आएगी, जिनसे गूगल अकाउंट लिंक है।

—इसके बाद आप लिस्ट में किसी भी ऐप पर क्लिक कर Remove Access ऑप्शन में जाकर, ऐप को गूगल अकाउंट से अनलिंक कर सकते हैं।

Read More

READ ON APP