Hero Image

अपने बच्चों को सीखाएं सुपर हीरो के भी हीरो “हनुमान” के ये खास गुण

आपने हॉलीवुड के कई हीरो जैसे सुपरमैन, स्पाइडर मैन और बैटमैन को तो देखा होगा पर क्या आपको मालूम है कि एक हीरो हमारे पास बचपन से हैI बस देर है तो एक बार उनके चरित्र के बारे में गहराई से सोचने और उनके व्यक्तित्व से सीख लेने कीI अगर हम रामायण की बात करें तो रामायण की कल्पना करना इनके बिना अधूरा सा हैI क्यूंकि हमारे ग्रंथों में इस बात को बताया गया है कि उनके बिना ये राम गाथा कभी भी पूरी नहीं हो सकती हैI हम बात कर रहे हैं राम भक्त हनुमान जी की, जो एक ही साथ हमें जिंदगी के वो गुण सीखाते हैं जो आपको ना तो कभी हारने देंगे और ना कभी सही रस्ते से भटकने देंगेI

आज भगवान हनुमान का जन्मोत्सव हैI इस त्यौहार पर, हम सभी को हनुमान जी की कृपा का आभास होता है और हम सभी भक्तों को शक्ति, साहस, और संजीवनी देने वाले हनुमान जी की भक्ति में लगने की प्रेरणा मिलती है। लेकिन क्या आपको पता है कि यह पर्व और भगवान हनुमान आपके बच्चों की जिंदगी में भी एक बदलाव ला सकते है? जानें ऐसा क्या है जो भगवान हनुमान से सीखने को मिलता है और उन बातों को आप अपने बच्चो को जरुर बताएंI

1. सपने बड़े देखो

भगवान हनुमान ने जब सूर्य को आम समझ कर खाने की ज़िद्द ठानी थी तब सभी हैरान रह गये थे, क्यूंकि ऐसा होना मुमकिन नहीं थाI मगर इस काम को भी उन्होंने कर दिखायाI बेशक यह एक ऐसी घटना थी जिसके लिए खास शक्तियां होनी चाहिए, लेकिन सबसे बड़ी सीख ये है कि जब हनुमान ने ऐसा सोचा तो तब उन्हें अपनी शक्तियों का नहीं पता थाI पर बचपन में ही उनके पास एक बड़ा सपना था और उसे पूरा करने की इच्छा, जिसे उन्होंने कर ही दिखाया थाI इसलिए हम सभी को अपनी जिंदगी में सफल होने के लिये ऐसे ही विज़न की जरूरत हैI यानि सपने बड़े देखो और उनको पूरा करने के लिए अपना 100% दोI

2. अपनी ताकत को पहचानों

रामायण का एक किस्सा है जब हनुमान समुद्र को पार करने में खुद को असमर्थ पा रहे थे तब जामवंत ने हनुमान जी से यही कहा कि “का चुप साधि रहा बलवाना” यानि हनुमान तुम तो बहुत बलवान हो, तुमने चुप्पी क्यों साध रखी हैI यह ऐसा समय था जब अपने अन्दर की शक्ति को पहचान कर भगवान हनुमान ने समुद्र को भी पर कर लिया थाI ठीक हमारे साथ भी ऐसा ही होता हैI अक्सर हम खुद को कम समझते हैंI अपनी तुलना दूसरों से करने लगते हैं| लेकिन हमारे अन्दर भी वही क्षमता है जो किसी दूसरे के पास हैI इसलिए हमेशा खुद पर विश्वास करेंI

3. अच्छे काम का अच्छा नतीजा

हम जैसा करते हैं वैसा ही हमारे पास वापस भी आता हैI जब देवराज इंद्र ने हनुमान को गहरी चोट पहुंचाई थी तब वो घाव न सिर्फ जल्दी ठीक हुआ था बल्कि उन्हें आशीर्वाद देने आए सभी देवी और देवताओं ने वरदान में कई शक्तियां और आशीर्वाद भी दिए थेI यह घटना बताती है कि अगर आप जिंदगी में अच्छे काम करते हैं तो आपको उसका अच्छा ही फल मिलता हैI

4. बिना किसी लालच के अपना काम करना

भगवान राम से मिलकर हनुमान ने उन्हें अपना गुरु मान लिया थाI श्री राम को लंका पहुंचाने से लेकर अयोध्या आने तक हनुमान बिना किसी लालच के अपने काम में डटे रहेI यह सब उनकी भक्ति ही थी जिसके लिए उन्होंने यह सब कियाI आपकी जिंदगी में इस बात का होना बहुत ही जरुरी होता है क्यूंकि हम अपने काम को शुरू होते ही उसमे अपना फायदा ढूंढना शुरू कर देते हैंI पर याद रखों, काम करो लेकिन लालच से नहीं बल्कि पूरी निष्ठा भाव सेI

5. हर सिचुएशन के हिसाब से खुद को बदलना

रामायण में कई ऐसे किस्से हैं जिनके जरिये भक्त हनुमान ने यह समझाया कि हर बार परिस्थिति के सामने अड़े रहना किसी तरह का समाधान नहीं हैI जब चीजें बदलना हमारे हाथों में नहीं हो तो हालात को समझते हुए खुद को बदलना किसी भी समस्या का सबसे बड़ा समाधान होता हैI
इन सभी बातों के साथ आप अपने बच्चों के लिए एक और काम कर सकते हैं ताकि इन सब सीख को समझने और सुनने के बाद वो खुद से भक्त हनुमान के जीवन से प्रेरणा पा सकेंI उसके लिए आप उनकी दोस्ती ऐसी किताबों से करवा सकते हैं या घर में ऐसी किताबों को ला सकते हैं जिन्हें बच्चे हर वक्त थोड़ा थोड़ा ही सही पर लगातार पढ़ने की आदत डाल सकते हैंI इसके लिए आपन चाहें तो Ashwatha Tree Publication द्वारा लिखी “Hanuman Chalisa” किताब ला सकते हैंI बच्चों के लिए बनाई गयी पहली ऐसी कॉफ़ी टेबल book जिसमे सुन्दर चित्रों द्वारा हनुमान चालीसा को एक्सप्लेन किया गया हैI सोचिये जब बच्चें इन चौपाइयों को खुद से पढ़ना और समझना सीख जाएँगे, वो भी बिना किसी प्रेशर के, तो उनकी जिंदगी में कितना बेहतर बदलाव आ पाएगाI सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि अपनी संस्कृति और सभ्यता की गहराइयों से भी वो खुद को जुड़ा हुआ पाएँगेI

Visit NOW : https://ashwathatreebooks.com/

To STAY UPDATED with our latest editions/discounts and many more offers…

► Subscribe Now :
► Like us on Facebook : https://www.facebook.com/Ashwathatreebooks
► Like us on Instagram : https://www.instagram.com/mystikstories
► Follow us on Twitter : https://twitter.com/Ashwathatree
► Follow us on LinkedIn : https://www.linkedin.com/company/ashwathatree
►Follow us on WhatsApp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va5W8rn4Y9lh6RNdX03Y

READ ON APP