Hero Image

हिंदुस्तान में अगले महीने लॉन्च होने जा रही Hero Xpluse रेंज

Hero MotoCorp हमेशा से अपनी सुन्दर मोटरसाइकिल्स के कॉन्सेप्ट पेश करने के लिए जानी जाती है, जिसमें से एक उदाहरण आपके सामने Hero Xpulse का है. कंपनी अपनी Hero Xpluse रेंज को हिंदुस्तान में अगले महीने 1 मई को लॉन्च करने जा रही है. वहीं, कंपनी की योजना अगले महीने Hero Karizma का नया अवतार लॉन्च करने की भी है. अब ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि Hero इसी दिन अपनी Karizma का नया वेरिएंट (Hero HX200R) को लॉन्च कर सकती है. कंपनी की यह फुली-फेयर्ड मोटरसाइकिल है जो HX250R पर बेस्ड है व इसे 6 वर्ष पहले पेश किया गया था.

Hero HX200R के लॉन्च होते ही कंपनी के 200cc रेंज मोटरसाइकिल पूरी हो जाएगी, जिसमें Xpulse 200 रेंज के अतिरिक्त Xtreme 200R भी शामिल है. हीरो HX200R में विशेषता के तौर पर सिंगल-चैनल ABS, डिजिटल स्पीडो क्लस्टर, स्प्लिट सीट्स, स्प्लिट ग्रेबरेल्स, फेयरिंग-माउंटेड रियर व्यू मिरर्स, ब्लैक-कलर्ड एलॉय व्हील्स, फ्रंट व रियर डिस्क ब्रेक्स व एक मोनोशॉक दिया जाएगा.

Hero HX200R में क्षमता स्पेसिफिकेशन्स के तौर पर Xtreme 200R वाला 200cc री-ट्यून्ड इंजन दिया जाएगा. कंपनी इसमें लिक्विड-कूलिंग व फ्यूल-इंजेक्शन दे सकती है वयह 20 hp की अलावा क्षमता देगी. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस होगा. Hero HX200R का मार्केट में सीधा मुकाबला Bajaj Pulsar RS200 व Yamaha Fazer 250 से होगा.

READ ON APP