Hero Image

इंडिगो ने अपने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का लिया निर्णय

बजट विमानवाहक कंपनी इंडिगो ने करीब तीन सालों के अंतराल के बाद अपने पायलटों व केबिन क्रू के साथ अन्य श्रेणी के कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का निर्णय किया है. यह सैलरी बढ़ोतरी इस महीने से ही प्रभावी हो गई है.

पिछले महीने इंडिगो के कमांडरों ने जेट एयरवेज से भर्ती किए जा रहे पायलटों को लेकर असहमति जताई थी. उन्होंने आरोप लगाते हुए बोला था कि उनका वेतन पिछले तीन वर्षों से नहीं बढ़ा है जबकि जेट के कर्मचारियों को जॉब देते समय बोनस जैसी अलावा सुविधाएं दी जा रही हैं. उन्होंने बोला कि बीते तीन सालों से उनका मेहनताना स्थिर है.

इंडिगो के एचआर हैड राज राघवन ने बताया, “मुझे क्रू व नॉन क्रू कर्मचारियों की सैलरी में इजाफे की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है व ये बढ़ी हुई सैलरी अप्रैल से प्रभावी होगी.” उन्होंने आगे बोला कि पायलट व क्रू के कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी की जानकारी से उन्हें भिन्न-भिन्न सैलरी पत्र भेजकर अवगत कराई जाएगी, जबकि नॉन क्रू कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा मार्केट मानकों व उनकी परफॉरमेंस के आधार पर किया जाएगा. गुरुग्राम की एयरलाइन कंपनी जो कि मार्केट में लगभग आधी हिस्सेदारी रखती है, ने दिसंबर तिमाही में 191 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था.

पिछला वित्त साल कंपनी के लिए चुनौती भरा रहा था. कंपनी के कुछ तिमाही मुनाफे को ऑयल की बढ़ती कीमतों व रुपये की कमजोरी ने प्रभावित किया. राघव ने आगे बोला कि हालांकि कंपनी नए एयरकार्फ्ट को शामिल करके व नयी इंटरनेशनल व डॉमेस्टिक डेस्टिनेशन को जोड़कर ग्रोथ की ओर जा रही है. लगभग 200 एयरक्राफ्ट के बेड़े के साथ, एयरलाइन 53 घरेलू व 18 अंतर्राष्ट्रीय डेस्टिनेशन के साथ लगभग 1,400 उड़ानें प्रतिदिन संचालित कर रही हैं.

The post इंडिगो ने अपने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का लिया निर्णय appeared first on Crimenazar.Com | Crime News | Murder | Rape | Corruption News.

READ ON APP