Hero Image

Bank Holiday on Lok Sabha Elections: इन राज्यों में पहले चरण के मतदान के कारण कल बंद रहेंगे बैंक

भारत में 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की शुरुआत होने वाली है. कल पहले चरण के लिए लोग वोट डालेंगे. जिसके कारण कई राज्यों में कल बैंक बंद (Bank Holiday) रहेंगे. राज्यों ने इलेक्शन को देखते हुए पहले ही छुट्टियों की घोषणा कर दी है. जिसे देखते हुए आरबीआई ने भी छुट्टियों के अपने कैलेंडर को अपडेट किया है. जहां चुनाव वहीं बंद रहेंगे बैंकआरबीआई द्वारा जारी छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार जहां भी लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होने वाली है केवल उन्हीं शहरों में कल बैंक बंद रहेंगे.
देश में कई स्थानों पर कल उपचुनाव भी होने वाले हैं. यहां है 19 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाशचेन्नई, देहरादून, जयपुर, आइजोल, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा, अगरतला, शिलांग और नागपुर में चुनाव के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं.कब-कब होंगे चुनावलोकसभा चुनाव 7 चरणों में होने वाला है -· पहला चरण 19 अप्रैल· दूसरा चरण 26 अप्रैल· तीसरे चरण 7 मई· चौथा चरण 13 मई· पांचवें चरण 20 मई· छठा चरण 25 मई· सातवें चरण 1 जून 2024. इन दिनों भी अप्रैल महीने में बंद रहेंगे बैंक· 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने के कारण चेन्नई, देहरादून, जयपुर, आइजोल, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा, अगरतला, शिलांग और नागपुर में बैंक रहेंगे.· 20 अप्रैल को अगरतला में गरिया पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे.· 21 अप्रैल को रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.· 26 अप्रैल को बेंगलुरु में लोकसभा चुनाव के कारण बैंक बंद रहेंगे.· 27 अप्रैल को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.· 28 अप्रैल को रविवार है.
इसलिए पूरे देश में बैंकों में छुट्टी रहेगी. छुट्टियों के दिनों में ऐसे निपटा सकते हैं कामबैंकों में छुट्टी वाले दिन भी कई काम ऑनलाइन किये जा सकते हैं. एक खाते से दूसरे खाते में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किये जा सकते हैं. इसके अलावा एटीएम से कैश भी निकाला जा सकता है. यूपीआई के माध्यम से भी लेनदेन किए जा सकते हैं.

READ ON APP