Hero Image

छह किलो अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

असरार

गुवाहाटी, 20 मार्च (हि.स.)। गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर तलाशी के दौरान जीआरपी की एक टीम ने इंद्राणी एक्सप्रेस (डिब्रूगढ़-कोलकाता) में नियमित तलाशी अभियान चलाते हुए 3 संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

तीनों के पास से छह किलोग्राम अफीम बरामद किया गया है। गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाना प्रभारी रंजीत दास ने बुधवार को बताया है कि बीती देर रात को जैसे ही गुवाहटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर इंद्राणी एक्सप्रेस पहुंची तो जीआरपी ने नियमित तलाशी अभियान आरंभ किया।

इस दौरान 3 लोगों को 6 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान मोहम्मद नाजिमुद्दीन चौधरी (27, करीमगंज), मोहम्मद हुसैन अहमद (23, करीमगंज) और कंदन कुमार चौधरी (26, उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल) के रूप में की गई है। सूत्रों ने बताया है कि गिरफ्तार तस्कर अफीम को ट्रेन के जरिए मालदा (पश्चिम बंगाल) लेकर जा रहे थे। पुलिस ने इस संबंध में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज कर लिया है। वहीं जब्त अफीम को नारकोटिक्स विभाग को सौंप दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार

READ ON APP