Hero Image

कोहरे ने रोकी रफ्तार, देरी से चल रही हैं 21 ट्रेनें

नई दिल्ली, 23 जनवरी (उदयपुर किरण). उत्तर भारत में घने कोहरे व कम दृश्यता के कारण बुधवार को 21 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इसके कारण यात्रियों को स्टेशन पर काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 15025 मऊ से आनंद विहार जाने वाली मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस 3.30 घंटे देरी से चल रही है.

गाड़ी संख्या 14005 सीतामढ़ी से आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस 3.30 घंटे देरी से चल रही है. गाड़ी संख्या 12801 पुरी से नई-दिल्ली जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस छह घंटे देरी से चल रही है. गाड़ी संख्या 12397 गया से नई-दिल्ली जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस छह घंटे देरी से चल रही है. गाड़ी संख्या 12565 दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस चार घंटे देरी से चल रही है. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14055 डिब्रूगढ़ से दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से चल रही है. गाड़ी संख्या 12553 बरौनी से नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस ढाई घंटे देरी से चल रही है. गाड़ी संख्या 12427 रीवा से आनंद विहार जाने वाली रीवा एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे देरी से चल रही है.

गाड़ी संख्या 12225 आजमगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली कैफियत एक्सप्रेस ढाई घंटे देरी से चल रही है. गाड़ी संख्या 12303 हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे देरी से चल रही है. गाड़ी संख्या 12559 मंडुआडीह से नई दिल्ली जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस ढाई घंटे देरी से चल रही है. गाड़ी संख्या 12367 भागलपुर से आनंद-विहार जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे देरी से चल रही है. गाड़ी संख्या 22405 भागलपुर से आनंद-विहार जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस दो घंटे देरी से चल रही है. गाड़ी संख्या 12877 रांची से नई दिल्ली जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस ढाई घंटे देरी से चल रही है.

गाड़ी संख्या 20801 इस्लामपुर से नई-दिल्ली जाने वाली मगध-एक्सप्रेस ढाई घंटे देरी से चल रही है. गाड़ी संख्या 12561 जय नगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से चल रही है. गाड़ी संख्या 12815 पुरी से आनंद विहार जाने वाली नंदन कानन एक्सप्रेस छह घंटे देरी से चल रही है. गाड़ी संख्या 12391 राजगीर से नई-दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस ढाई घंटे देरी से चल रही है. गाड़ी संख्या 14257 वाराणसी से नई-दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से चल रही है. गाड़ी संख्या 14205 फैजाबाद से दिल्ली जाने वाली फैजाबाद एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से चल रही है. गाड़ी संख्या 14013 सुल्तानपुर से आनंद विहार जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस दो घंटे देरी से चल रही है.

READ ON APP