Hero Image

जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए इमरान खान ने संयुक्त परियोजनाएं शुरू करने का विचार दिया

बीजिंग: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को चीन समर्थित बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) के सदस्य देशों के बीच संयुक्त परियोजनाओं को शुरू करने का विचार दिया ताकि पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके और जलवायु परिवर्तन, भ्रष्टाचार एवं गरीबी से लड़ा जा सके।

खान ने दूसरे बेल्ट एंड रोड फोरम (बीआरएफ) में यहां कहा कि कई अरब डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपीईसी) में आवश्यक प्रगति होने के बाद यह अगले चरण में प्रवेश करने जा रहा है। चीन बीआरआई में हिस्सा लेने वाले देशों के लिए 25 से 27 अप्रैल तक यहां बीआरएफ का आयोजन कर रहा है। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग 2013 में जब सत्ता में आए तो उन्होंने कई अरब डॉलर की परियोजना बीआरआई की शुरुआत की।

READ ON APP