Hero Image

Google की नजर से बचने के लिए, अपने सर्च हिस्ट्री को ऐसे करें डिलीट

Google के पास आपकी पूरी हिस्ट्री रहती है। अगर आप चाहते हैं कि Google आपकी हर जानकारी का रिकॉर्ड न रखें तो आपको इसके लिए कुछ कदम उठाने होंगे। आप Google हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं। आप Google ट्रेकिंग को बंद कर सकते हैं। आगे जानिए इसकी जानकारी।

आप क्या करते हैं, कहां जाते हैं, आपका फेवरेट फूड क्या है, Google को सबकुछ पता होता है।

इतना ही नहीं, Google आपके सर्च के मुताबिक एकदम सटीक जानकारी देता है। आपने Google पर क्या-क्या सर्च किया, Google खाते पर हर जानकारी को सुरक्षित किया जाता है। Google के पास आपका पर्सनल डेटा हर समय पहुंच रहा है।

ऐसे में ये तो साफ है कि Google के पास आपकी पूरी हिस्ट्री है। अगर आप चाहते हैं कि Google आपकी हर जानकारी का रिकॉर्ड न रखें तो आपको इसके लिए आपको ऐसा करना होगा। आप Google हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं। आप Google ट्रेकिंग को बंद कर सकते हैं। आगे जानिए इसकी जानकारी।

पीसी से Google हिस्ट्री को कैसे डिलीट करें

पीसी से Google की सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें। इसके लिए आप Chrome browser की हेल्प ले सकते हैं। नीचे बेहद ही आसान स्टेप्स दिए गए हैं।

अपने पीसी के Chrome browser में जाएं और दाई ओर दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें।

इसके बाद आप हिस्ट्री के विकल्प पर जाएं
फिर क्लीयर ब्राउजर डेटा पर क्लिक करें।

इसके बाद ब्राउजर क्लियर बॉक्स को टिक करें और फिर डेटा क्लीयर पर क्लिक करें।

Google account से ऐसे हटाएं सर्च हिस्ट्री

Google account से सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। ऐसा करने के बाद आपने जिन भी डिवाइसेज में लॉगइन किया था, वहां से सारी सर्च हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी।

सबसे पहले Google Chrome में जाएं, फिर Google माए एक्टिवेट पेज सर्च करें।

इसके बाद आप जिस भी अकाउंट से सर्च हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं, उस खाते से लॉगइन करें।

फिर आपको सर्च बार में जाकर डिलीट का विकल्प तलाशना है।

इसके बाद आप जिस भी डेट से सर्च हिस्ट्री डिलीट करना चाहता है या फिर सारी हिस्ट्री को हटाना चाहते हैं। आप कोई भी विकल्प चुन सकते हैं।

आपको एक नोटिफिकेशन नजर आएगी। इसके बाद सर्च हिस्ट्री पर जाकर डिलीट पर क्लिक करें।

एंड्रॉयड डिवाइस से कैसे रिमूव करें सर्च हिस्ट्री

एंड्रॉयड डिवाइस से Google सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

सबसे पहले Google Chrome browser को ओपन कर लें।
दाई ओर दी गई तीन डॉट पर क्लिक करें।

फिर हिस्ट्री को सेलेक्ट करके क्लीयर ब्राउजर डेटा पर क्लिक करें।

आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री डेट के हिसाब से आपके सामने आ जाएगी।

ऐसे में आप डेट के हिसाब से सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं।

Google search history को ऑटो डिलीट मोड पर कैसे रखें

आप Google search history को ऑटो मोड पर भी सेट कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद Google आपकी सर्च हिस्ट्री को खुद ही डिलीट कर देगा।

Google इसके लिए 3 , 18 और 36 महीने का विकल्प देता है।

Chrome browser में गूगल माए एक्टिविटी पेज पर जाएं।

इसके बाद वेब और एप एक्टिविटी को सेलेक्ट करें।

फिर नीचे आए और ऑटो डिलीट के विकल्प पर जाएं।

ऑटो डिलीट का विकल्प चुनने के बाद टाइम को सेलेक्ट करें।

आपके सेलेक्ट करने के बाद आगे जाने का विकल्प आ जाएगा, फिर कंफर्म पर क्लिक कर दें।

यह भी पढ़े:

भीगा हुआ ये ड्रायफ्रूट्स का सेवन कर आप भी उठा सकते है इसके ढेरों लाभ

READ ON APP