Hero Image

2019 Ducati Scrambler रेंज भारत में लॉन्च, ₹7.89 लाख है शुरुआती कीमत

नई दिल्ली
2019 Ducati Scrambler (दुकाती स्क्रैम्बलर) रेंज की बाइक भारत में लॉन्च हो गई हैं। मोटरसाइकिल बनाने वाली इटली की कंपनी दुकाती ने अपडेटेड अवतार के साथ 4 स्क्रैम्बलर बाइक लॉन्च की हैं। Ducati Scrambler Icon (दुकाती स्क्रैम्बलर आइकन) की कीमत 7.89 लाख रुपये है। वहीं, Scrambler Full Throttle (स्क्रैम्बलर फुल थ्राटल) की कीमत 8.92 लाख रुपये है।

जबकि Scrambler Cafe Race (स्क्रैम्बलर कैफे रेस) और Ducati Scrambler Desert Sled (दुकाती स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लेड) की कीमत क्रमशः 9.78 लाख और 9.93 लाख रुपये है। यह इन सभी बाइक्स की भारत में एक्स-शोरूम कीमत है।

बाइक में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स
सभी नई दुकाती स्क्रैम्बलर बाइक्स स्पोर्टिंग डिजाइन और बॉश ड्यूल चैनल कॉर्निंग ABS के साथ आई हैं। हालांकि, नई दुकाती स्क्रैम्बलर बाइक्स में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। सभी मोटरसाइकिल्स में 803cc L-ट्विन इंजन दिया गया है, जो कि 73bhp का पावर और 67nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। तेज गियरशिफ्ट के लिए बाइक्स में हाइड्रोलिक तरीके से कंट्रोल होने वाला क्लच दिया गया है।

नई दुकाती स्क्रैम्बलर बाइक्स की हेडलाइट में ग्लास लेंस दिया गया है। साथ ही, इसमें LED DRL और LED टर्न इंडीकेटर्स दिए गए हैं। बेहतर राइडिंग कम्फर्ट के लिए इन सभी बाइक्स में नई सीटें दी गई हैं। इन सभी बदलावों के अलावा 2019 Ducati Scrambler Icon में एटॉमिक टैन्जरीन कलर ऐड किया गया है।इसके अलावा, बाइक में बदले जा सकने लायक दमदार साइड पैनल, नए मफलर कवर, मशीन-फिनिश्ड एल्युमीनियम बेल्ट कवर और नया एल्युमीनियम टेन-स्पोक कास्ट व्हील्स दिए गए हैं। दुकाती की नई स्क्रैम्बर रेंज में चौड़े हैंडलबार, फ्लैट सीट, Pirelli MT 60 RS टायर और दमदार सस्पेंशन दिया गया है ताकि राइडिंग के समय बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके। नया बॉश कॉर्निंग ABS ब्रेकिंग के दौरान एक्टिव सेफ्टी को बढ़ा देता है।

READ ON APP