Hero Image

टाटा मोटर्स के लिए अप्रैल रहा लकी, वाहनों की बिक्री में 11.5 फीसदी इजाफा, 47983 लोगों ने खरीदी देसी कार-एसयूवी

टाटा मोटर्स की वाहनों की बिक्री में बीते अप्रैल 2024 में अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले साल अप्रैल के मुकाबले इस साल वित्त वर्ष 2024-25 के पहले महीने में टाटा मोटर्स ने कॉमर्शियल वीइकल्स और पैसेंजर वीइकल्स की कुल बिक्री में 11.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज कराई और 77,521 वाहन बेचे। टाटा मोटर्स की अप्रैल 2023 में कुल थोक बिक्री 69,599 यूनिट थी।
मोटर वीइकल मैन्युफैक्चरर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी की कुल घरेलू आपूर्ति पिछले महीने 12 फीसदी बढ़कर 76,399 यूनिट रही, जो अप्रैल 2023 में यूनिट इकाई थी।टाटा मोटर्स की कुल यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने, यानी अप्रैल 2024 में 2 फीसदी बढ़कर 47,983 यूनिट हो गई, जो कि एक साल पहले अप्रैल 2023 में 47107 यूनिट थी। अप्रैल 2024 में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 29,538 यूनिट रही, जो कि अप्रैल 2023 की 22,492 यूनिट की तुलना में 31 फीसदी ज्यादा है। टाटा के ट्रक और बसटाटा मोटर्स की कॉमर्शियल वीइकल्स की अप्रैल 2024 सेल्स रिपोर्ट देखें तो कंपनी ने हेवी कॉमर्शियल वीइकल सेगमेंट में ट्रक की 7,875 यूनिट्स बेचे।
वहीं, आईएलएमसीवी ट्रकों की 4,316 यूनिट बेची। पैसेंजर कैरियर सेगमेंट में टाटा मोटर्स ने 4,502 गाड़ियां बेचीं और एससीवी कार्गो और पिकअप सेगमेंट में 11,823 गाड़ियां पिछले महीने बिकीं। इलेक्ट्रिक कारों की अच्छी बिक्रीटाटा मोटर्स की कार और एसयूवी की अप्रैल 2024 की बिक्री देखें तो डोमेस्टिक मार्केट में इस देसी कंपनी की पेट्रोल-डीजल और सीएनजी कारों के साथ ही इलेक्ट्रिक वीइकल्स की कुल मिलाकर 47,983 यूनिट बिकी। बीते महीने टाटा मोटर्स ने 6,364 इलेक्ट्रिक कारें बेंची। इस साल लॉन्च होगी नेक्सॉन सीएनजीआपको बता दें कि भारत में टाटा मोटर्स की पंच और नेक्सॉन जैसी एसयूवी खूब बिकती हैं।
वहीं, सीएनजी कार सेगमेंट में भी पंच सीएनजी के साथ ही टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी की अच्छी बिक्री होती है। इस साल टाटा मोटर्स नेक्सॉन सीएनजी भी लॉन्च करने की तैयारी में है।

READ ON APP