Hero Image

पड़ोसी देश नेपाल में इन 10 कंपनियों की कारों पर लोगों को भरोसा, वहां भी टाटा-महिंद्रा का जलवा

नेपाल में कार की बिक्री के आंकड़ों के आधार पर यह कहना मुश्किल है कि टॉप 10 कार कंपनियां कौन-कौन सी हैं, क्योंकि वहां आधिकारिक डेटा आसानी से उपलब्ध नहीं होता है। हालांकि, नेपाल में कुछ बेहद पॉपुलर कार ब्रैंड जरूर हैं, जिनकी बिक्री काफी अच्छी रहती है। इनमें काफी टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी भारतीय कंपनियों के साथ ही होंडा, हुंडई मोटर, रेनो, मारुति सुजुकी, किआ और डैटसन जैसी कंपनियां भी हैं।
आइए, आज हम आपको तस्वीरों के जरिये नेपाल की पॉपुलर कार कंपनियों के बारे में बताते हैं।
​मारुति सुजुकी​

मारुति सुजुकी नेपाल में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ब्रैंड में से एक है। यह किफायती कारों, खासकर हैचबैक और कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए जानी जाती है।


टाटा मोटर्स

भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स नेपाल में भी अपनी पकड़ बना चुकी है। यह कंपनी किफायती से लेकर लग्जरी एसयूवी तक कई तरह की कारें बनाती है।


महिंद्रा

महिंद्रा एंड महिंद्रा की कारें नेपाल में भी खूब बिकती हैं। एक्सयूवी700 भी नेपाल में भी अच्छी डिमांड है।


किआ

किआ मोटर्स की कारें नेपाल में खासी पॉपुलर हैं और कुछ मॉडल तो ऐसे हैं, जो भारत में भी नहीं बिकते हैं।


होंडा

होंडा कारें विश्वसनीय, टिकाऊ और ईंधन-कुशल होने के लिए जानी जाती हैं। नेपाल में होंडा की कई कारें बिकती हैं, जिनके डिजाइन और टेक्नॉलजी भी काफी आधुनिक हैं।


टोयोटा

पावरफुल कार बनाने वाली कंपनी टोयोटा भी भारतीय बाजार की तरह ही पड़ोसी देश नेपाल में भी सक्रिय है।


हुंडई

दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई नेपाल में स्टाइलिश और फीचर-लोडेड कारों के लिए जानी जाती है।


निसान

निसान की मौजूदगी भी नेपाल में दिखती है।


रेनो

रेनो भारतीय बाजार की तरह ही नेपाल में किफायती और अच्छी कारें बेचती हैं।


डैटसन

डैटसन भले भारतीय बाजार छोड़ चुकी हो, लेकिन नेपाल में इस कंपनी की कारें बिकती हैं।

READ ON APP