Hero Image

Citroen eC3 की फजीहत! Global NCAP ने दी जीरो सेफ्टी रेटिंग, जरा कीमत और रेंज भी देख लें

Citroen eC3 Global NCAP Zero Rating: फ्रांस की कार कंपनी सिट्रोएन इलेक्ट्रिक हैचबैक की सेफ्टी की पोल खुल गई है। जी हां, भारत में तैयार सिट्रोएन ईसी3 को ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम में जीरो स्टार रेटिंग मिली है। टाटा टियागो ईवी, एमजी कॉमेट ईवी और टाटा पंच ईवी से मुकाबला कर रही सिट्रोएन ईसी3 को एडल्ट ऑक्यूपेंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटिगरी में जीरो रेटिंग मिली है।
ग्लोबल एनकैप सेफर कार्स फॉर इंडिा कैंपेन के तरह सिट्रोएन ईसी3 की क्रैश टेस्टिंग की गई थी और इसमें इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की भट पिट गई।ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में सिट्रोएन ईसी3 के जिस मॉडल को टेस्ट किया गया, उसमें फ्रंट ऑक्यूपेंट्स के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, बेल्ट लोड लिमिटर, और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए थे। इसमें इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, सीट बेस्ट प्रीटेंशनर्स, साइड एयरबैग्स, आइसोफिक्स एंकरेजेज और रियर सीट्स के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स की कमी देखी गई।सिट्रोएन ईसी3 की एडल्ट ऑक्यूपेंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में ग्लोबल एनकैप रेटिंग की बात करें तो जहां इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को एडल्ट प्रोटेक्शन में कुल 34 पॉइंट में से महज 20.86 पॉइंट मिले, वहीं चाइल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में इसे 49 में से महज 10.55 पॉइंट मिले।
आपको बता दें कि सिट्रोएन ईसी3 में सभी सीटों के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट की कमी खलती है। कीमत और खासियतअब आपको जरा मेड इन इंडिया सिट्रोएन ईसी3 की कीमत और खासियत की बात करें तो इसकी मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 11.61 लाख रुपये से शुरू होकर 13.35 लाख रुपये तक जाती है। इस 5 सीटर इलेक्ट्रिक हैचबैक के कुल 5 वेरिएंट वेरिएंट हैं। इसमें 29.2 kWh की बैटरी लगी है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 320 किलोमीटर तक की रेंज हासिल कर सकते हैं। ईसी3 को डीसी फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।

READ ON APP