Hero Image

टाटा की नमक और चाय बनाने वाली कंपनी का क्यों घट गया 26 फीसदी प्रॉफिट, पूरी डिटेल

नई दिल्ली: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स टाटा नमक और चाय जैसे कई प्रोडक्ट्स बनाती है। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया है कि उसक वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 26.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 212.26 करोड़ रुपये रह गया।
नतीजे के साथ-साथ निवेशकों को बोर्ड ने 775 फीसदी (7.75 रुपये) फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। वहीं टाटा एलेक्सी का मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 2.2 फीसदी घटकर 196.93 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 201.51 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1215.4 करोड़ रुपये था। इससे पहले वित्त वर्ष में 1320.14 करोड़ रुपये था। इस दौरान आय 15,205.85 करोड़ रुपये रही। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 में यह 13,783.16 करोड़ रुपये थी।
क्यों कम हुआ प्रॉफिट मुख्य रूप से ज्यादा खर्च होने के कारण कंपनी का मुनाफा कम हुआ है। इस गिरावट की वजह विलय, अधिग्रहण की लागत और वित्तीय साधनों पर मूल्य नुकसान आदि कई कारण रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, FY24 की चौथी तिमाही के दौरान टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने 29 नेट न्यू स्टोर खोले और 6 नए शहरों में एंट्री की। इस वर्ष सबसे ज्यादा 95 स्टोर जोड़े गए। इससे 61 शहरों में स्टोर्स की कुल संख्या 421 हो गई। इधर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के शेयर में तेजी देखने को मिली है। कल यानी मंगलवार को टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का शेयर उछाल के साथ 1172 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है।
पिछले 5 दिनों में शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। एक महीने में टाटा कंज्यूमर का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। डिविडेंड का ऐलान टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट के बोर्ड ने FY24 के लिए 775 फीसदी के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। यह 7.75 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के बराबर है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को एक नियामक फाइलिंग में कहा कि अगर आगामी 61वीं वार्षिक आम बैठक में इसे मंजूरी दी जाती है तो 30 दिनों के अंदर यह पात्र निवेशकों को भेज दिया जाएगा। कंपनी ने इससे पहले 2022 में 6.05 रुपये और साल 2021 में 4.05 रुपये का डिविडेंड जारी किया था।
कंपनी का मार्केट कैप 1.11 लाख करोड़ रुपये है।

READ ON APP