Hero Image

मुकेश अंबानी का इस शख्स से अलग टाइप का कनेक्शन, करोड़ों में परिवार की संपत्ति!

नई दिल्‍ली: राजीव पोद्दार अरबपति कारोबारी अरविंद पोद्दार के बेटे हैं। अरविंद बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के सीएमडी हैं। इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 45,200 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है। बालकृष्ण इंडस्ट्रीज बीकेटी टायर बनाने के लिए मशहूर है। यह कृषि, खनन और कंस्‍ट्रक्‍शन वाहनों के लिए ऑफ-रोड टायर मुहैया करती है। राजीव पोद्दार इस कंपनी में ज्‍वाइंट एमडी हैं।
हालांकि, इस बारे में बहुत से लोग नहीं जानते, लेकिन राजीव पोद्दार देश के सबसे अमीर व्‍यक्ति मुकेश अंबानी के परिवार से अलग तरह से जुड़े हुए हैं। अरविंद पोद्दार के बेटे राजीव पोद्दार की शादी मुकेश अंबानी के 'राइट हैंड' कहे जाने वाले मनोज मोदी की बेटी से हुई है। भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी में मनोज मोदी बड़े फैसले लेते हैं। यहां तक कि उन्हें मुकेश अंबानी की तरफ से तोहफे में एंटीलिया के पास 1,500 करोड़ रुपये का घर भी मिला है। राजीव की पत्‍नी क्‍या करती हैं? मनोज मोदी की बेटी और राजीव पोद्दार की पत्नी खुशबू पोद्दार भी उनकी कंपनी में ज्‍वाइंट एमडी हैं।
बालकृष्ण इंडस्ट्रीज ने 1951 में टायर मैन्‍यूफैक्‍चरिंग के कारोबार में एंट्री की थी। 1963 में इसने अपना पहला साइकिल टायर बनाया। कंपनी ने 1990 के दशक में ऑफ-रोड टायर बनाने के क्षेत्र में प्रवेश किया। अब यह यूरोप और अमेरिका के देशों को सप्‍लाई करती है। सबसे अमीर भारतीयों में राजीव के प‍िता राजीव पोद्दार के पिता अरविंद पोद्दार वर्तमान में फोर्ब्स की लिस्‍ट के अनुसार 59वें सबसे अमीर भारतीय हैं। अरबपति कारोबारी की कंपनी ने 2021 में महाराष्ट्र में कृषि और औद्योगिक टायर बनाने के लिए अपनी नई फैक्ट्री खोली।
अन्य अरबपतियों के उलट अरविंद पोद्दार और उनका परिवार लोगों की नजरों से दूर रहते हैं। आज बीकेटी दुनिया में ऑफ-रोड टायरों के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है। यह कंपनी 160 से ज्‍यादा देशों में अपने उत्पादों की बिक्री करती है। इसके 5 कारखानों में 22,000 से ज्‍यादा कर्मचारी काम करते हैं।

READ ON APP