Hero Image

UPSC 2025 Exam calendar Released: यूपीएससी 2025 एग्जाम कैलेंडर जारी, जानिए कब होगी कौन सी परीक्षा?

UPSC 2025 calendar: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अगले साल यानी 2025 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर साल 2025 के लिए यूपीएससी परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं। इस कैलेंडर में अगले साल होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं और मुख्य परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल बताया गया है।
कैलेंडर में न सिर्फ ये बताया गया है कि कौन सी परीक्षा कब होगी, बल्कि ये भी जानकारी दी गई है कि आवेदन पत्र कब से कब तक भरें जा सकते हैं और परीक्षा कितने दिनों तक चलेगी। कैलेंडर देखने के लिए यहां क्लिक करें- परीक्षा तिथियां:
  • जैसा कि परीक्षा कैलेंडर में बताया गया है, सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 दोनों एक ही दिन यानी 25 मई 2025 को आयोजित की जाएंगी।
  • दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होकर 11 फरवरी तक चलेगी।
  • यूपीएससी की मुख्य परीक्षा 2025 अगले साल अगस्त में आयोजित की जाएगी।
  • इसी तरह, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी (एनए) परीक्षा (1), 2025 और सीडीएस परीक्षा (1), 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया भी एक साथ 11 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलेगी। इन दोनों परीक्षाओं को 13 अप्रैल को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।
  • यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2025 कैसे डाउनलोड करें?यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।होमपेज पर दिख रहे "यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2025" वाले नोटिफिकेशन लिंक को क्लिक करें।यह आपको आगामी परीक्षाओं के विवरण वाली एक पीडीएफ फाइल पर ले जाएगा।भविष्य के संदर्भ के लिए यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2025 को चेक करें और डाउनलोड कर लें।

    READ ON APP