Hero Image

NMC ने नए सत्र के MBBS और पीजी स्टूडेंट्स को किया अलर्ट, महत्वपूर्ण नोटिस जारी

NMC Important Notice: राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) की तरफ से मेडिकल कॉलेजों के लिए समय-समय पर गाइडलाइंस जारी किया जाता रहता है। साथ ही मानकों पर खरा नहीं उतरने वाले मेडिकल कॉलेजों के खिलाफ आयोग की तरफ से कार्रवाई भी जाती है। इसी बीच आयोग ने स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। यह नोटिस नए सत्र के स्टूडेंट्स के लिए हैं।
आइए जानते हैं डिटेल्स.... फर्जी नोटिस को लेकर किया आगाहनए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना और शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए विभिन्न मेडिकल पाठ्यक्रमों पर स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) सीटों के आवंटन के संबंध में फर्जी खबरों के प्रसार को संबोधित करते हुए एक अधिसूचना जारी की है। आयोग ने स्पष्ट किया कि मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (एमएआरबी) ने उपरोक्त शैक्षणिक वर्ष के लिए किसी भी नए मेडिकल कॉलेज या बढ़ी हुई यूजी/पीजी सीटों को मंजूरी नहीं दी है। फर्जी खबरों के चक्कर में न फंसे स्टूडेंट्स
नोटिस में इस बात पर जोर दिया गया कि प्रामाणिक जानकारी पूरी तरह से एनएमसी वेबसाइट पर उपलब्ध है और शैक्षणिक वर्ष के लिए आवेदन अभी भी समीक्षाधीन हैं। एनएमसी ने इस बात पर जोर दिया कि हालिया समाचार रिपोर्टों में भ्रामक शीर्षक या अप्रमाणित सामग्री शामिल है। एनएमसी ने खबरों को बताया निराधारएनएमसी द्वारा जारी एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, "हाल ही में यह देखा गया है कि नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना और विभिन्न मेडिकल पाठ्यक्रमों में यूजी/पीजी सीटों के अनुदान के संबंध में प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कुछ फर्जी खबरें हैं। यह आगे देखा गया है कि या तो ऐसी खबरों का 'शीर्षक' भ्रामक है या उनमें मौजूद 'सामग्री' आधारहीन है।'

READ ON APP