Hero Image

JEE Advanced 2024: फॉर्म फिलिंग शुरू, कब आएगा एडमिट कार्ड, कब रिजल्ट... देख लें IIT एग्जाम का पूरा शेड्यूल

JEE Advanced News in Hindi: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड के लिए फॉर्म फिलिंग का प्रॉसेस शुरू हो गया है। शनिवार, 27 अप्रैल से JEE Advanced 2024 Registration की शुरुआत हुई है। इसी के साथ इस साल जेईई एडवांस्ड एग्जाम 2024 का संचालन कर रहे आईआईटी मद्रास ने ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर डिटेल टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। इसमें इस परीक्षा का पूरा शेड्यूल दिया गया है।
जेईई (एडवांस्ड) रजिस्ट्रेशन 2024, जेईई एडवांस्ड 2024 एडमिट कार्ड, एग्जाम डेट, रिजल्ट तक की हर डेट बताई गई है। लास्ट डेट और टाइम की भी सूचना है। हर एक जानकारी आगे टेबल में दी गई है। नोट कर लें। IIT JEE Advanced: जेईई एडवांस्ड 2024 का शेड्यूल जो कैंडिडेट्स जेईई मेंस 2024 रिजल्ट में टॉप 2.5 लाख की लिस्ट में हैं और जेईई एडवांस्ड कटऑफ में आए हैं, वे अब इस परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं। अप्लाई करने से पहले JEE Advanced Official Website पर उपलब्ध इन्फॉर्मेशन बुलेटिन जरूर पढ़ लें।

READ ON APP