Hero Image

कल से शुरू होंगी राजस्थान बोर्ड 8वीं की परीक्षाएं, जानिए एग्जाम गाइडलाइंस

RBSE 8th Exam 2024 Guidelines: राजस्थान बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (RBSE) की आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल, 2024 तक चलेंगी। परीक्षाओं का समय दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक रहेगा। पहले दिन अंग्रेजी की परीक्षा होगी। वहीं, इसके बाद क्रमशः 30 मार्च और 1 अप्रैल को गणित और विज्ञान की परीक्षाएं होंगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए छात्रों को अपना एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य है।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड में बताए गए समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं। देर से आने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। नकल को लेकर बोर्ड सख्तराजस्थान बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम जारी करते समय छात्रों और अन्य लोगों को किसी भी तरह की नकल या अनुचित साधनों के इस्तेमाल से सख्त हिदायत दी है। बोर्ड ने कहा है कि, "परीक्षाओं में किसी भी प्रकार के गलत तरीकों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इस वर्ष आठवीं कक्षा में कुल 1264913 छात्र नामांकित हुए थे। इनमें से 1252127 छात्रों ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए आरबीएसई की आठवीं कक्षा की परीक्षा के लिए आवेदन किया है। पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक होंगे जरूरी
राजस्थान बोर्ड की आठवीं कक्षा की परीक्षा 2024 पास करने के लिए प्रत्येक विषय में छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। पिछले साल कक्षा 8 के परिणामों में 8119 छात्रों को A1 ग्रेड और 54889 छात्रों को A2 ग्रेड मिला था। वहीं, 76139 छात्र सी ग्रेड (50-60%) में और 116262 छात्र डी ग्रेड (40-50%) में पास हुए थे। पिछले साल कोई मेरिट सूची जारी नहीं की गई थी। यहां जानें एग्जाम गाइडलाइंस
  • एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं।
  • एक फोटो आईडी प्रूफ भी लेकर जाएं।
  • एग्जाम सेंटर परीक्षा से 45 मिनट पहले पहुंचे।
  • किसी भी प्रकार की नकल की सामाग्री एग्जाम सेंटर न लेकर जाएं।
  • READ ON APP