Hero Image

UGC NET 2024: यूजीसी नेट में हुए 2 बड़े बदलाव, दोनों आपको खुश कर देंगे, इसी साल से लागू

UGC NET June 2024 Exam Latest News in Hindi: यूजीसी नेट एग्जाम 2024 पर बड़ी खबर आई है। NET Exam में दो बड़े बदलाव किए गए हैं। ये दोनों बदलाव इसी बार की जून 2024 यूजीसी नेट परीक्षा से लागू किए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने खुद इस बारे में जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ugcnet.nta.ac.in पर यूजीसी नेट 2024 एप्लिकेशन फॉर्म 20 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा।यूजीसी नेट परीक्षा जून 2024 से जो दो बदलाव लागू करने जा रहा है, वो दोनों उम्मीदवारों के हक में हैं।
ये आपके लिए खुशखबरी का काम कर सकते हैं। जानिए Mamidala Jagdesh Kumar यूजीसी चेयरमैन ने क्या बताया है। UGC NET: यूजीसी नेट जून 2024 में नया क्या होगा?पहला बदलाव: वैसे कैंडिडेट जो चार साल का ग्रेजुएशन या 8 सेमेस्टर का यूजी कोर्स कर रहे हैं, और वो अपने आखिरी साल में पढ़ रहे हैं या अंतिम सेमेस्टर में हैं, तो उन्हें भी यूजीसी नेट 2024 जून एग्जाम के लिए योग्य माना जाएगा। यानी ऐसे उम्मीदवार भी जून 2024 नेट एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।दूसरा बदलाव: जो कैंडिडेट 4 Year Graduation कर रहे हैं, उन्हें ये छूट दी जाएगी कि वे किसी भी विषय में नेट की परीक्षा दे सकते हैं। यानी उनके लिए सिर्फ उसी सब्जेक्ट में नेट एग्जाम देने की बाध्यता नहीं होगी जिसमें उन्होंने ग्रेजुएशन किया है। हालांकि कैंडिडेट को NET Exam Subjects में से वह विषय चुनना होगा जिसमें वह आगे पीएचडी करना चाहते हैं।
ध्यान दें कि यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 के लिए एप्लिकेशन फॉर्म आज 20 अप्रैल से UGC NET Official Website पर उपलब्ध कराया जा रहा है। आप यूजीसी नेट 2024 इन्फॉर्मेशन बुलेटिन पढ़कर ugcnet.nta.nic.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। नेट का फॉर्म भरने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन का प्रॉसेस पूरा करना होगा। परीक्षा ऑनलाइन मोड में ली जाएगी।

READ ON APP