Hero Image

UP Board Result 2024 SMS: वेबसाइट क्रैश! यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट एसएमएस से चेक कैसे करें?

How to Check UP Board Class 10th, 12th Result 2024 By SMS: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 कक्षा 10 12 के नतीजे आज शनिवार को जारी हो रहे हैं। बोर्ड ने यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 चेक करने के तरीके भी बताए हैं। पहला तरीका ऑनलाइन UP Board Official Website है। लेकिन अगर upmsp.edu.in result 2024 वेबसाइट क्रैश होती है, तो भी आप अपने मोबाइल पर एक मिनट में रिजल्ट पा सकते हैं।
इसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी।माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश, प्रयागराज मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके UP Board High School Result 2024 और UP Board Inter Result 2024 जारी करेगा। इसके बाद लिंक एक्टिव होगा। अगर वेबसाइट नहीं खुलती है तो आप यूपी बोर्ड का रिजल्ट SMS पर प्राप्त कर सकते हैं। जानिए कैसे? UP Board 10th Result 2024 on SMS: यूपी बोर्ड 10th रिजल्ट एसएमएस से कैसे देखें?
  • अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें UP10 Roll Number
  • जैसे- अगर आपका रोल नंबर 10123456 है, तो आपको मैसेज इस तरह से टाइप करना होगा- UP10 10123456
  • फिर इसे भेज दें 56263 पर।
  • उसी फोन नंबर पर वापस एक मैसेज आएगा, जिसमें आपका यूपी 10th क्लास रिजल्ट होगा।
  • नोट: कोई भी मोबाइल फोन चलेगा। स्मार्ट फोन ही जरूरी नहीं है। आप किसी भी सामान्य मोबाइल फोन से मैसेज भेजकर अपना रिजल्ट पा सकते हैं। UP Board 12th Result 2024 on SMS: यूपी बोर्ड 12th रिजल्ट एसएमएस से कैसे देखें?
    • इसके लिए भी आपको वही प्रक्रिया दोहरानी है जो 10वीं के लिए है। लेकिन मैसेज थोड़ा अलग टाइप करना होगा।
    • यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 SMS से प्राप्त करने के लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में टाइप करें- UP12 Roll Number
  • फिर इसे भेज दें 56263 पर।
  • प्राप्त मैसेज में आपको ये पता चल जाएगा कि आप पास हुए हैं या नहीं, आपको कितने मार्क्स मिले हैं। बाद में आप ऑनलाइन upresults.nic.in पर जाकर अपना हाई स्कूल और इंटर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

    READ ON APP