Hero Image

हर दिल में मिश्री की तरह घुल जाते थे फारूक शेख, OTT पर उनकी ये 5 फिल्में देख लेंगे तो हमें दुआ देंगे!

फारूक शेख। एक ऐसा नाम, जिसे बारे में सोचते ही चेहरे पर हल्‍की मुस्‍कान बिखर जाती है। एक बेहतरीन एक्‍टर और उससे कहीं अध‍िक एक बेहद जहीन इंसान, जिनसे शायद की किसी को कभी कोई कष्‍ट हुआ हो। फारूक शेख भारतीय सिनेमा के उन कलाकारों में से रहे हैं, जिन्‍हें अपनी बात रखने के लिए कभी किरदार के साथ जोर-आजमाइश नहीं करनी पड़ी। वह हर रंग में रंग जाते थे, लेकिन उनकी अपनी सादगी थी।
25 मार्च 1948 को गुजरात के अमरोली में पैदा हुए फारूक साहब आज भले हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन अपने पीछे वह अपने किरदारों की ऐसी विरासत छोड़ गए हैं, जो हर सिनेमाप्रेमी के लिए हर दौर में किसी तोहफे से कम नहीं है। आज हम उनकी ऐसी ही 5 बेहतरीन फिल्‍मों की बात करेंगे, जिन्‍हें आप OTT पर देख सकते हैं।फारूक शेख ने फिल्मों से लेकर टीवी और थिएटर तक हर प्लेटफॉर्म पर काम किया। खास बात यह है कि उन्‍हें हर मोर्चे पर दर्शकों ने उतना ही प्‍यार भी दिया। उनके पिता मुंबई के वकील मुस्तफा शेख थे और मां अमरोली की फरीदा शेख। मुंबई के सेंट मैरी स्कूल और सेंट जेवियर्स कॉलेज से पढ़ाई करने वाले फारूक साहब ने रूपा जैन से शादी की। दोनों ने इससे पहले नौ साल तक एक-दूसरे को डेट किया था।फारूक शेख की पर्दे पर पहली प्रमुख फिल्म भूमिका 1973 में आई फिल्म 'गरम हवा' में थी। इसमें वह बलराज साहनी के साथ सपोर्टिंग रोल में थे। इसके बाद उन्‍होंने सत्यजीत रे, सई परांजपे, मुजफ्फर अली, हृषिकेश मुखर्जी और केतन मेहता जैसे दिग्‍गज डायरेक्‍टर्स के साथ काम किया। फारूक शेख का सिनेमा में एक बड़ा योगदान ये भी है कि उन्‍होंने कर्मश‍ियल फिल्‍मों के साथ ही पैरलल सिनेमा में भी बढ़चढ़कर हिस्‍सा लिया। साल 2010 में, उन्होंने 'लाहौर' के लिए बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍टर का नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड जीता। दिसंबर 2013 में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। OTT पर फारूक शेख की 5 सबसे बेहतरीन फिल्‍में गरम हवा (1973)
यह बड़े पर्दे पर फारूक शेख की डेब्‍यू फिल्‍म थी। 'गरम हवा' उस साल भारत की ओर से ऑस्‍कर अवॉर्ड के लिए भेजी गई थी। इस फिल्‍म को कान फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में नॉमिनेशन मिला था। बलराज साहनी के साथ फिल्‍म में फारूक शेख सपोर्टिंग रोल में थे। 'गरम हवा' को राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार के साथ ही तीन फिल्‍मफेयर अवॉर्ड भी मिले थे। यह फिल्‍म OTT पर Prime Video और Youtube पर उपलब्‍ध है। नूरी (1979) इस फिल्‍म में फारूक शेख के साथ पूनम ढ‍िल्‍लों, मदन पुरी और इफ्तेखार हैं। 'नूरी' उस साल 1979 की सुपरहिट और सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍मों में से थी। यह फिल्‍म OTT पर Prime Video पर उपलब्‍ध है। चश्‍मे बद्दूर (1981)
फारूक शेख के करियर की सबसे अच्‍छी बात यह रही कि उन्‍होंने गंभरी विषयों पर बनी फिल्‍मों के साथ ही रोमांटिक और कॉमेडी फिल्‍मों में भी खूब नाम कमाया। 'चश्‍मे बद्दूर' एक ऐसी ही शानदार फिल्‍म है, जिसमें उनका रोमांटिक-कॉमेडी वाला अंदाज दिल को छू जाता है। फिल्‍म में दीप्‍त‍ि नवल, राकेश बेदी, रवि बासवानी और सईद जाफरी भी हैं। यह फिल्‍म जुबली हिट हुई थी। यह फिल्‍म OTT पर Netflix और Prime Video पर उपलब्‍ध है। उमराव जान (1981) इस फिल्‍म के गीत आज भी लोगों की जुबान पर हैं। मुजफ्फर अली के डायरेक्‍शन में बनी 'उमराव जान' में फारूक शेख के साथ रेखा हैं। दोनों की केमिस्‍ट्री देखने लायक है। यह फिल्‍म भी OTT प्‍लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर उपलब्‍ध है। बाजार (1982)
सागर सरहदी के डायरेक्‍शन में बनी 'बाजार' में फारूक शेख के साथ नसीरुद्दीन शाह, स्‍म‍िता पाटिल और सुप्रिया पाटिल हैं। यह फिल्‍म चंद पैसों के लिए खाड़ी देशों में बेचे जाने वाली भारतीय लड़कियों की कहानी और उनकी व्‍यथा कहती है। 'बाजार' भारतीय सिनेमा की कल्‍ट क्‍लास‍िक फिल्‍मों में से है। यह फिल्‍म भी OTT प्‍लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर उपलब्‍ध है।

READ ON APP