Hero Image

loksabha 1st Phase voting: राजस्थान के इस क्षेत्र में महिलाओं- पुरुषों को छोड़ा पीछा, जानें कितना हुआ मतदान

जयपुर: राजस्थान में पहले चरण में हुए मतदान का फाइनल आंकड़ा निर्वाचन विभाग ने जारी कर दिया है। विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पहले चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 58.28 प्रतिशत मतदान हुआ। यह मतदान पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 5.43 प्रतिशत कम है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इन 12 लोकसभा क्षेत्रों में 63.71 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि इस बार वर्ष 2024 में 58.28 प्रतिशत मतदान हुआ।
पहले चरण के तहत अलवर, भरतपुर, बीकानेर, चूरू, दौसा, करौली-धौलपुर, गंगानगर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, झुंझुनू, सीकर और नागौर लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। शेखावाटी की महिलाओं पुरुषों को छोड़ा पीछेराजनीति में भले ही महिलाओं के बजाय पुरुषों का वर्चस्व होता हो लेकिन शेखावाटी क्षेत्र की महिलाओं ने मतदान में पुरुषों को पीछे छोड़ दिया। सीकर, चूरू और झुंझुनू की महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा मतदान किया। सीकर में पुरुषों का मतदान प्रतिशत 56.26 रहा जबकि महिला मतदाताओं का प्रतिशत 58.92 रहा।
इसी तरह झुंझुनूं में 51.92 पुरुषों ने मतदान किया जबकि महिलाओं का मतदान प्रतिशत 54.03 रहा। चूरू जिले में भी पुरुषों का मतदान प्रतिशत 63.51 रहा जबकि महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 63.71 प्रतिशत रहा। 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का वोटिंग 60.37 प्रतिशतनिर्वाचन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 60.37 प्रतिशत रहा। प्रथम चरण के लगभग 2 लाख 70 हजार मतदाताओं में से लगभग 1 लाख 63 हजार मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पहले चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक 67.21 प्रतिशत मतदान गंगानगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुआ जबकि सबसे कम 50.02 प्रतिशत मतदान करौली-धौलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुआ।
पहले चरण के लोकसभा चुनाव में प्रदेश में कुल 1,47,53,060 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 77,78,928 पुरुषों ने मतदान किया जबकि 68,14,997 महिलाओं ने मतदान किया। 164 थर्ड जेंडर के मतदाताओं ने भी वोट डाले। लोकसभा क्षेत्रवार मतदान प्रतिशत यहां देखेंगंगानगर में 67.21 प्रतिशतबीकानेर में 54.57 प्रतिशतचूरू में 64.22 प्रतिशतझुंझुनूं में 53.63 प्रतिशतसीकर में 58.43 प्रतिशतजयपुर ग्रामीण में 57.65 प्रतिशतजयपुर में 63.99 प्रतिशतअलवर में 60.61 प्रतिशतभरतपुर में 53.43 प्रतिशतकरौली-धौलपुर में 50.02 प्रतिशतदौसा में 56.39 प्रतिशतनागौर में 57.60 प्रतिशत

READ ON APP