Hero Image

लोकसभा चुनाव: वोट करने में नोएडा वाले फिसड्डी, जेवर-खुर्जा और सिकंदराबाद आगे, डिटेल जानिए

नोएडा: यूपी में पहले चरण के मतदान प्रतिशत में जिस तरह की गिरावट आई है, उससे यह चर्चा शुरू हो गई है कि गौतमबुद्ध नगर सीट (गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव) पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान का प्रतिशत आखिरकार क्या रहने वाला है। दो लोकसभा चुनावों की बात करें तो सबसे कम मतदान नोएडा में रहा है। जबकि नोएडा में सबसे ज्यादा शिक्षित लोग रहते हैं।
इस बार नोएडा का मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जिला प्रशासन ने भी पूरा ताकत लग रखी है। सोसायटीज में पोलिंग बूथ भी बढ़ाए गए हैं लेकिन इस सबका असर क्या रहता है, यह मतदान के बाद ही सामने आएगा।वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में नोएडा क्षेत्र में 53.46 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि लोकसभा सीट के चार अन्य विधानसभा क्षेत्रों में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। यही स्थिति वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में रही। नोएडा क्षेत्र में 52.35 प्रतिशत मतदान हुआ। बाकी विधानसभा क्षेत्रों में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया था।
इस बार बने हैं सोसायटीज में बूथपिछली बार कई परिवारों में एक ही परिवार के सदस्यों के अलग-अलग बूथ थे, लेकिन अब इसमें सुधार किया गया है। हर परिवार का एक ही बूथ रहे इस पर जिला प्रशासन की टीमों ने खासा काम किया है। हालांकि हकीकत मतदान वाले दिन ही सामने आएगी। वहीं बूथ दूर होने से मतदाता घरों से बाहर निकलने से बचते थे, लेकिन इस बार 34 सोसाइटियों में 52 बूथ नोएडा में बनाए गए हैं। दो लोकसभा चुनाव में कहां-कितना मतदान कहां सबसे कम और सबसे अधिक मतदान2019 के चुनाव में जिले में सर्वाधिक मतदान प्राथमिक पाठशाला सफीपुर के कमरा नंबर एक 79.77 में हुआ था और सबसे कम मतदान शारदा विश्वविद्यालय नालेज पार्क के कमरा नंबर चार में 16.44 प्रतिशत रहा था।
शारदा विवि में चार बूथ बने थे। चारों बूथ पर सर्वाधिक प्रतिशत 33.76 रहा था। नॉलेज पार्क में बने बूथ पर युवाओं का वोट अधिक था, लेकिन युवाओं ने ही रुचि नहीं दिखाई। नोएडा विधानसभा की बात करें तो सबसे अधिक मतदान प्राथमिक पाठशाला छिजारसी 73.56 प्रतिशत हुआ था। सबसे कम न्यू सैनिक स्कूल चोटपुर में हुआ था। वहीं जेवर विधानसभा में सबसे अधिक मतदान प्राइमरी स्कूल साहब नगर में 79.51 प्रतिशत हुआ था और सबसे कम अर्सलाइन पब्लिक स्कूल सेक्टर-36 में 36.78 प्रतिशत हुआ था। तीन लाख से ज्यादा मतदाता बढ़े हैं इस बारइस बार मतदाता सूची में 26.20 लाख मतदाता हैं।
इनमें 14 लाख 21 हजार पुरुष और 11 लाख 98 हजार महिला मतदाता हैं। 2019 के मुकाबले 3.40 लाख मतदाता बढ़े हैं। 2019 में 22.41 लाख मतदाता थे। जहां पूरे लोकसभा क्षेत्र में 60.39 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था। 2019 में 60.49 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था। 2014 की अपेक्षा 2019 में भी तीन लाख नए लोग मतदाता सूचि में बढ़ गए थे।

READ ON APP