Hero Image

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Live: जोधपुर, बाड़मेर और कोटा समेत 13 लोकसभा सीटों पर आज दिग्गजों का दंगल, सुबह 7 से शाम वोटिंग जारी

जयपुर: राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीटों में से 13 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है। पहले चरण में 12 सीटों पर चुनाव के बाद अब बाड़मेर, जोधपुर, जालोर, कोटा, भीलवाड़ा आदि शेष सभी तेरह सीटों पर वोटिंग करवाई जा रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता करते हुए मतदान करने का आह्वान किया है।
उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के लिए प्रदेश के 13 लोकसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान केंद पर पहुंचकर निर्भय होकर मतदान कर भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। भीषण गर्मी में निर्वाचन विभाग ने किए खास बंदोबस्तमुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही प्रदेश में भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए छाया और पीने के पानी की भी खास व्यवस्थाएं की गई हैं। बुजुर्गों को कतार में न लगना पड़े, इसके लिए उन्हे पहले मतदान करने की सुविधा मिलेगी।
सभी मतदान केंद्रों में व्हीलचेयर, बैठने आदि की समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। राजस्थान की इन 13 लोकसभा सीटों पर दिग्गजों का दंगल

READ ON APP