Hero Image

Success Story: इन भाइयों ने ऐसा क्या जुगाड़ भिड़ाया, 8 महीने में रॉकेट बनी कंपनी, ₹100 करोड़ रेवेन्यू

नई दिल्‍ली: आज हम आपको ऐसे दो भाइयों से मिलाते हैं जिन्‍होंने तेजी से सफलता की सीढ़‍ियां चढ़ी हैं। इनका नाम है- मोहित और राहुल यादव। ये दोनों 'मिनिमलिस्ट' के संस्‍थापक हैं। अपनी शुरुआत होने से यह स्‍टार्टअप 8 महीने के भीतर 100 करोड़ का रेवेन्‍यू जेनरेट करने लगा। डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (डी2सी) ब्रांडों की दुनिया में मिनिमलिस्ट ने अलग जगह बनाई है।
यह कंपनी स्किनकेयर से लेकर हेयरकेयर तक के प्रोडक्‍टों की बिक्री करती है।
2020 में शुरू किया वेंचर

मोहित और राहुल यादव जयपुर से ताल्‍लुक रखते हैं। दोनों ने अक्टूबर 2020 में मिनिमलिस्ट की शुरुआत की थी। इस जोड़ी का वेंचर बिल्डिंग का इतिहास रहा है। उन्होंने पहले फैशन और ई-कॉमर्स वेंचर लॉन्च किए। फिर अपने अनुभव और विशेषज्ञता को आगे ले जाकर ब्‍यूटी और पर्सनल केयर क्षेत्र में उतरने का फैसला किया। इन भाइयों ने ऐसे उत्पादों को विकसित करने पर फोकस किया जो न केवल असरदार, बल्कि पारदर्शी भी हों।


8 महीने में 100 करोड़ का रेवेन्‍यू

शुरुआत से ही मिनिमलिस्ट ने लाभदायक व्यवसाय बनने पर ध्यान दिया। कंपनी ने अपनी स्थापना के केवल आठ महीनों के भीतर 100 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया। इस शानदार उपलब्धि का श्रेय संस्थापकों के रणनीतिक नजर‍िये और हाई क्‍वालिटी उत्पाद प्रदान करने की उनकी प्रतिबद्धता को जाता है। भीड़ भरे बाजार में किसी भी ब्रांड की सफलता के लिए कुछ अलग करना जरूरी है। रिसर्च और डेवलपमेंट पर कंपनी के फोकस ने इसे पेटेंट-पेंडिंग फॉर्मूलेशन विकसित करने में मदद की। इसने कंपनी के उत्पादों को प्रतिस्पर्धा से अलग किया।


ग्राहकों की जरूरतों पर द‍िया ध्‍यान

अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में कंपनी की उपस्थिति का विस्तार करने के लिए मोहित और राहुल ने अलग-अलग देशों में ग्राहकों की जरूरतों और प्राथमिकताओं पर ध्‍यान दिया। इन्‍हें पूरा करने ल‍िए अपने उत्पादों की पेशकश को बढ़ाया। भाइयों ने एहसास किया कि जरूरी नहीं कि एक बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्‍ट दूसरे बाजार में भी वैसा ही करे। इसलिए स्थानीय रुझानों, मौसमों और प्राथमिकताओं जैसे कारकों को ध्यान में रखते हुए उन्‍होंने प्रत्येक देश के लिए अपने उत्पादों का सावधानी से चयन किया। यह नजरिया सुनिश्चित करता है कि ब्रांड प्रासंगिक बना रहे।


भविष्‍य की क्‍या है योजना?

भविष्य को देखते हुए मिनिमलिस्ट के पास ग्रोथ की महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं। कंपनी का लक्ष्य बीपीसी स्‍पेस में अपनी सफलता और विशेषज्ञता का लाभ उठाना है। ऐसा करते हुए वह अपने उत्पादों की रेंज का विस्तार करना चाहती है। नए प्रोडक्‍टों की पाइपलाइन विकसित करके और विलय तथा अधिग्रहण के अवसरों की पहचान कर मिनिमलिस्ट उद्योग में प्रमुख खिलाड़ी बनने का इरादा रखती है।

READ ON APP