Hero Image

अफगान राष्ट्रपति ने युद्ध संबंधी ट्रंप के बयान पर मांगी सफाई

काबुल
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका को राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की इस टिप्पणी पर सफाई देनी चाहिए कि वह आसानी से अफगान युद्ध जीत सकते थे लेकिन वह एक करोड़ लोगों को मारना नहीं चाहते थे। अमेरिका के नेता ने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ बैठक के दौरान कई आश्चर्यजनक बयान दिए जिनमें एक यह भी था कि उनके पास अफगान संघर्ष को तुरंत खत्म करने की योजना थी लेकिन उससे इस देश का धरती से सफाया हो जाता।



ट्रंप ने कहा कि अफगानिस्तान खत्म हो जाता और वाकई इसमें महज दस दिन लगते। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं उस रास्ते पर जाना नहीं चाहता’’ और यह कि वह लाखों लोगों की हत्या नहीं करना चाहते थे। उनके बयानों से अफगानिस्तान हलकान है जहां युद्ध का दंश झेल चुके लोग अमेरिकी सैन्यबलों की आकस्मिक वापसी को लेकर पहले से चिंता में हैं और उन्हें इस बात का भय सता रहा है कि कहीं इसका मतलब तालिबान शासन की वापसी और गृहयुद्ध तो नहीं है। गनी के कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ अफगानिस्तान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा दिये गये बयानों पर राजनयिक माध्यमों और चैनलों से स्पष्टीकरण की मांग करता है।’’ एएफपी राजकुमार उमाउमा

READ ON APP