Hero Image

बेच दो ये टीम.', इस दिग्गज का अचानक फूटा RCB पर गुस्सा, कोहली की टीम को IPL से हटाने की कही बात

अभी तक तो टीम के सभी समर्थक हर एक परिस्थिति में सपोर्ट कर रहे थे लेकिन बीते मैच में मिली करारी हार के बाद टीम के समर्थकों का सब्र का बांध टूटता हुआ दिखाई दे रहा है। RCB के कट्टर समर्थक मानें जाने वाले भारतीय स्टार टेनिस प्लेयर महेश भूपति (Mahesh Bhupati) ने का भी अब सब्र का बांध टूट गया है।

महेश भूपति ने सुनाई मैनेजमेंट को खरी खोटी

mahesh bhupathi

जैसा कि,आप सभी लोग जानते हैं कि इस सत्र में RCB का प्रदर्शन औसत से भी निचले दर्जे का है और इसी वजह से टीम को लगातार हार का सामना भी करना पड़ रहा है। लगातार मिल रही विफलताओं को देखने के बाद अब RCB स्पोर्ट्स भारतीय दिग्गज टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने भी सभी को कड़ी फटकार लगाई है। महेश भूपति के इस सोशल मीडिया पोस्ट के बाद समर्थक दो गुटों में बंट गए हैं, जिसमें से एक ग्रुप को RCB का सपोर्ट कर रहा है तो वहीं दूसरा ग्रुप कड़ी फटकार लगा रहा है।

भूपति ने BCCI से की अपील

टेनिस स्टार महेश भूपति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक पोस्ट किया और उस पोस्ट के बाद विवाद की स्थिति पैदा हो गई है। भूपति ने लिखा कि, RCB के सभी समर्थक, आईपीएल, क्रिकेट की भलाई के लिए अब BCCI की मैनेजमेंट को RCB को बेच देना चाहिए। नया मालिक टीम की बेहतर केयर करेगा और इससे खेल में भी सुधार लगातार होता रहेगा।

RCB ने बनवाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

बीते दिन IPL 2024 में RCB vs SRH का एक मुकाबला खेला गया और इस मुकबले में RCB के गेंदबाजों ने औसत दर्जे का प्रदर्शन करते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया है, दरअसल बात यह है कि, इस मैच में RCB की गेंदबाजी इतनी साधारण रही कि, SRH के बल्लेबाजों ने 20 ओवर पर बोर्ड में 287 रन टंगा दिए। यह आज तक के आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है और इसी वजह से अब टीम को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

READ ON APP