Hero Image

कच्चे आम की ऐसी सब्जी पहले नहीं खाई होगी, देखते ही मुंह में पानी आ जाएगा, जानें रेसिपी

स्वाद में खट्टी-मीठी लगने वाली आम की लौंजी बनाना बेहद आसान है। आम की लौंजी कई दिनों तक खराब नहीं होती है। इसे बनाने के लिए न प्याज और न ही टमाटर की जरूरत पड़ेगी। सिर्फ आम से बन जाएगी इतनी टेस्टी सब्जी, कि पड़ोसी भी आपसे रेसिपी पूछेंगे.

कच्चे आम की लौंजी कैसे बनाते हैं, जानें रेसिपी

  • आम की लौंजी बनाने के लिए आपको करीब 3-4 मीडियम साइज के कच्चे आम लेने हैं।

  • आम को धोकर छील लें और लंबे-लंबे टुकड़ों में आलू की तरह काट लें।

  • अब एक पैन में 2-3 चम्मच सरसों का तेल गर्म करें, इसमें 2 टी स्पून मीठी सौंफ डालें।

  • तेल को हल्का ठंडा होने पर थोड़ी हल्दी, लाल मिर्च और धनिया पाउडर डाल दें।

  • अब इसमें कटे हुए कच्चे आम के टुकड़े डाल दें और करीब 2 बड़ी कटोरी पानी डाल दें।

  • आप चाहें तो कच्चे आम की गुठलियां भी इसमें डाल सकते हैं इन्हें चूस कर खा सकते हैं।

  • सब्जी में एक उबाल आ जाए तो इसमें नमक डाल दें और आम को गलने तक पकाएं।

  • जब आम गल जाए तो इसमें स्वाद से हिसाब से चीनी या फिर थोड़ा गुड़ मिला दें।

  • आपको कितना खट्टा पसंद है गुड़ और चीनी की मात्रा उसी के हिसाब से रखें।

  • सब्जी को हल्का मैश कर दें जिससे पानी और पल्प हल्का मिक्स हो जाए।

  • तैयार है कच्चे आम की लौंजी, इसे आप रोटी, परांठा या फिर चावल के साथ खाएं।

  • खास बात ये है कि कच्चे आम की लौंजी को आप हफ्तेभर तक खा सकते हैं ये जल्दी खराब नहीं होती है।

  • READ ON APP