Hero Image

लो जी, आ गया बिना बिजली के चलने वाला Mini Cooler, Laptop से कनेक्ट करते ही देगा बर्फ जैसी ठंडक


Mini Cooler खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम कुछ नए ऑप्शन के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। इसे आप आसानी से लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही ये ऑन होते ही तेज हवा भी देने लगेगा।


गर्मियों में हर किसी को ठंडक वाले डिवाइस चाहिए होते हैं। ऐसे डिवाइस जो कूलिंग अच्छी करें और साथ ही में कॉम्पैक्ट भी होने चाहिए।
हम आज आपको Mini Portable Cooler की जानकारी देने वाले हैं। कम कीमत के साथ यहां पर आपको काफी शानदार फीचर्स भी मिलने वाले हैं। इसके अलावा ये सस्ता भी है तो आपके लिए काफी अच्छा भी साबित हो सकता है। तो चलिये कुछ ऐसे ही ऑप्शन आपको बताते हैं-


KRIVAN Mini Room Cooler


इस डिवाइस को आप ऑनलाइन अमेज़न से खरीद सकते हैं। इसकी MRP 2,999 रुपए है और आप 57% डिस्काउंट के बाद 1,299 रुपए में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर्स के साथ इस पर आपको फास्ट डिलीवरी ऑप्शन भी दिया जा रहा है। इसकी मदद से आप स्पीड भी एडजस्ट कर सकते हैं। इसमें कनेक्टिविटी के लिए USB Port दिया गया है। यानी एक बार कनेक्ट करते ही ये फास्ट एयर डिलीवरी करने लगता है।

READ ON APP