Hero Image

वैशाख महीने पड़ रहे है ये त्यौहार

हिंदू नववर्ष के पहले महीने चैत्र का समापन चैत्र पूर्णिमा पर होगा. फिर हिंदू कैलेंडर के दूसरे महीने वैशाख का आरम्भ होगा. विशाखा नक्षत्र से संबंध होने की वजह से इसको वैशाख माह कहते हैं. मुख्य रूप से इस महीने में विष्णु जी, परशुराम एवं देवी की उपासना की जाती है. स्कंद पुराण में वैशाख माह को पुण्यार्जन मास की संज्ञा देते हुए 'माधव मास' बोला गया है.

जो कृष्ण का ही एक नाम है. इस महीने में स्नान-दान करने से कई तरह के कष्टों से मुक्ति प्राप्त हो जाती है. इस वर्ष 2024 में वैशाख माह 24 अप्रैल 2024 से आरम्भ हो रहा है, इसका समापन 23 मई 2024 को होगा. ऐसे में आइये आपको बताते हो वैशाख माह 2024 में पड़ने वाले त्यौहार...

वैशाख माह के दान  वैशाख महीने में जल पात्र, कपड़े, जलदान, आम, सत्तू,  पादुका, हवा झलने के लिए पंखे, छाया व्यवस्था, अन्न एवं फलदान करना श्रेष्ठ माना जाता है.

वैशाख महीने का कैलेंडर 2024:- 24 अप्रैल 2024 (बुधवार) - वैशाख शुरू 27 अप्रैल 2024 (शनिवार) - विकट संकष्टी चतुर्थी 2 मई 2024 (गुरुवार) - पंचक शुरू 4 मई 2024 (शनिवार) - वरुथिनी एकादशी, वल्लभाचार्य जयंती 5 मई 2024 (रविवार) - प्रदोष व्रत (कृष्ण) 6 मई 2024 (सोमवार)-  मासिक शिवरात्रि 8 मई 2024 (मंगलवार) -  वैशाख अमावस्या, टैगोर जयंती 10 मई 2024 (बुधवार) - अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती 11 मई 2024 (गुरुवार) - विनायक चतुर्थी 12 मई 2024 (शुक्रवार) - शंकराचार्य जयंती, रामानुज जयंती 14 मई 2024 (मंगलवार) - वृष संक्रांति, गंगा सप्तमी 15 मई 2024 (बुधवार) - बगलामुखी जयंती 17 मई 2024 (शुक्रवार) - सीता नवमी 19 मई 2024 (रविवार) -  मोहिनी एकादशी 20 मई 2024 (सोमवार) - प्रदोष व्रत (शुक्ल) 22 मई 2024 (बुधवार) - नरसिंह जयंती, छिन्नमस्ता जयंती

हनुमान जी की पूजा के दौरान इन बातों का ध्यान रखें महिलाएं, वरना रुष्ट हो जाएंगे 'संकटमोचन'

न मिट्‌टी, न पत्थर, न लकड़ी... इंदौर के कलाकार ने स्क्रैप-मेटल से बनाई हनुमानजी की अनोखी प्रतिमा, इस शहर में होगी स्थापित

आज करें हनुमान के इन शक्तिशाली मंत्रों का जाप, पूरी होगी हर मनोकामना

READ ON APP