Hero Image

क्षेत्रीय अधिकारी निर्देशों के अनुसार चुनाव प्रक्रिया पूरी करें : विभागीय आयुक्त

पुणे : समाचार ऑनलाईन – भारत चुनाव आयोग द्वारा दी गई मार्गदर्शक सूचनाओं के अनुसार सभी क्षेत्रीय अधिकारी चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करें। यह निर्देश पुणे विभागीय आयुक्त डॉ। दीपक म्हैसेकर ने दिए।

वे जिलाधिकारी कार्यालय के नूतन सभागृह में पुणे जिले के मावल व शिरूर लोकसभा क्षेत्र के अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। दो सत्रों में हुई बैठक में जिलाधिकारी नवलकिशोर राम, शिरूर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव निरीक्षक हरि किशोर, चुनाव निर्णय अधिकारी रमेश काले, मावल लोकसभा क्षेत्र के चुनाव निरीक्षक अशोककुमार सिंह, चुनाव निर्णय अधिकारी कविता द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल, उपायुक्त संजयसिंह चव्हाण, उपजिला चुनाव अधिकारी मोनिका सिंह, निवासी उपजिलाधिकारी डॉ। जयश्री कटारे, उपजिलाधिकारी समीक्षा चंद्राकार आदि उपस्थित थे।

विभागीय आयुक्त डॉ। म्हैसेकर ने आगे कहा कि इसके पूर्व संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया के समय जो भी समस्याएं आईं उनकी स्टडी कर सावधानी बरतें। क्षेत्रीय अधिकारी चुनाव की सभी सामग्रियां समय पर कब्जे में लेकर उसकी रिपोर्ट तुरंत दें। निर्धारित समय पर मतदान केंद्रों पर पहुंचें। मतदान केंद्र पर पहुंचने यदि कोई परेशानी हो तो संबंधित अधिकारी से तत्काल संपर्क करें। समस्याओं पर तत्काल निर्णय लेकर कार्य करें। उन्होंने मतदान पूर्व एवं प्रत्यक्ष मतदान के समय ली जाने वाली सावधानी संबंधी भी मार्गदर्शन किया।

मशीनों संबंधी समस्याओं को सुलझाने टेक्निशियन की मदद लें और उसकी रिपोर्ट तुरंत भेजें। जिलाधिकारी राम ने कहा कि पुणे व बारामती क्षेत्र के सभी अधिकारियों, कर्मियों ने जिम्मेदारी से काम किया, इससे कोई भी दिक्कत नहीं हुई। पूरी मतदान प्रक्रिया सहज रूप से पूरी हो गई। शेष निर्वाचन क्षेत्रों में भी योजनापूर्वक कार्य होगा। इसके पश्चात उन्होंने ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के ट्रेनिंग की रिवीजन भी ली और कहा चुनाव प्रक्रिया में क्षेत्रीय अधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।

पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल ने कहा कि मतदान के दिन मतदान केंद्र से 100 मीटर परिसर के सभी आस्थापना बंद रहेंगे। उक्त परिसर में किसी भी निजी वाहन को न आने दें। क्षेत्रीय अधिकारी उन्हें दिए गये दंडात्मक कार्यवाही अधिकार का सजग रूप से प्रयोग करते हुए नजदीकी पुलिस अधिकारी से संपर्क करें। इसके लिये पुलिस अधिकारी व कर्मियों के मोबाइल नं। दिए जाएंगे।

READ ON APP