Hero Image

सेंसेक्स आठवें दिन बढ़त में, निफ्टी लाल निशान में

मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर दिग्गज कंपनियों में हुयी लिवाली के बल पर बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लगातार आठवें दिन बढ़त बनाने में सफल रहा जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी तेजी बनाये रखने में असफल रहा और गिरकर बंद हुआ।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 0.06 प्रतिशत की बढ़त लेकर 38386.78 अंक पर रहा जबकि एनएसई का निफ्टी 0.10 प्रतिशत गिरकर 11521.05 प्रतिशत पर रहा।

इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली देखी गई जिससे बीएसई का मिडकैप 0.36 प्रतिशत गिरकर 15165.72 अंक पर और स्मॉलकैप 0.33 प्रतिशत टूटकर 14819.51 अंक पर रहा।

बीएसई में शामिल अधिकांश समूह गिरावट में रहे। बीएसई में कुल 2855 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1112 बढ़त में और 1561 गिरावट में रहे जबकि 182 में कोई बदलाव नहीं हुआ। भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी के लंदन में गिरफ्तार किये जाने की खबर आने के बाद पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में जबरदस्त तेजी दर्ज की।

मई 2018 के बाद पहली बार पीएनबी के शेयर में 3.05 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी। नीरव मोदी पीएनबी घोटाला का मुख्य आरोपी है और भारतीय जांच एजेंसियों की पहल पर उसे लंदन में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बीएसई का सेंसेक्स 70 अंकों की बढ़त के साथ 38433.86 अंक पर खुला। पूरे सत्र उतार चढ़ाव का रूख देखा गया। इस दौरान यह 38489.81 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन बिकवाली के कारण यह 38316.21 अंक के निचले स्तर तक लुढ़का भी। अंत में सेंसेक्स पिछले दिवस के 38363.47 अंक की तुलना में 23.28 अंक अर्थात 0.06 प्रतिशत बढ़कर 38386.75 अंक पर रहा।

इसी तरह से एनएसई का निफ्टी 21 अंकों की बढ़त लेकर 11553.35 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 11556.10 अंक तक चढ़ा। इसके बाद शुरू हुयी बिकवाली के कारण यह 11503.10 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया।

अंत में यह पिछले सत्र के 11532.40 अंक की तुलना में 0.10 प्रतिशत अर्थात11.35 अंक गिरकर 11521.05 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 16 हरे निशान में जबकि 34 लाल निशान में बंद हुई।

The post सेंसेक्स आठवें दिन बढ़त में, निफ्टी लाल निशान में appeared first on Sabguru News.

READ ON APP