Hero Image

Rajasthan: भाजपा नेता ने की पीएम मोदी की आलोचना तो पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले एक नेता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। ये नेता किसी अन्य पार्टी का नहीं, भाजपा का ही है। भारतीय जनता पार्टी ने पीएम नरेन्द्र मोदी के हाल ही में राजस्थान में दिए बयानों पर नाराजगी व्यक्त करने पर इस नेता को पार्टी से निकाल दिया गया है।

खबरों के अनुसार, भाजपा ने बीकानेर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष उस्मान गनी को पार्टी की छवि खराब करने के आरोप में पार्टी से निकाल दिया है। खबरों के अनुसार, भाजपा के इस मुस्लिम नेता ने दिल्ली में एक समाचार चैनल से कहा था कि उनकी पार्टी राजस्थान की 25 सीटों में से 3-4 सीट गंवा देगी।

इस दौरान उन्होंने राजस्थान में में चुनावी रैलियों के दौरान मुसलमानों को लेकर की गई पीएम मोदी की टिप्पणी की भी आलोचना की थी। इस दौरान उन्होंने बोल दिया था कि एक मुस्लिम होने के नाते वह नरेन्द्र मोदी की बात से निराश हैं। राजस्थान में दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को होगा। शुक्रवार को प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा।

PC:livehindustan

अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

READ ON APP