Hero Image

America ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चीन पर लगा दिया है ये आरोप

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चीन पर बड़ा आरोप लगाया है। इस संबंध में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बड़ा बयान दिया है। खबरों के अनुसार, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दखल देने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।

इस संबंध में उन्होंने बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कि अमेरिका ने चीन की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने और हस्तक्षेप करने के प्रयास के सबूत देखे हैं।अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बयान दिया कि ऐसी चिंता है कि चीन और दूसरे देश यूएस के भीतर विभाजन का लाभ उठा सकते हैं और प्रेसिडेंशियल कैंपेन को प्रभावित कर सकते हैं।

आपको बता दें कि अमेरिका में इसी साल राष्ट्रपति चुनाव होगा। नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन का सामना रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हो सकता है। पिछले चुनाव में बाइडन ने ट्रंप को शिकस्त दी थी। जो बाइडन डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार हैं।

PC:aajtak

अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

READ ON APP