Hero Image

PM Modi ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का जिक्र कर केरल सरकार को की घेरने की तैयारी, जानें पूरा मामला

केरल न्यूज डेस्क !! लोकसभा चुनाव-2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी बात को लेकर सबसे ज्यादा जोर लगा रहे हैं. वह अपने 10 साल के काम को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. हाल ही में पीएम मोदी ने एशियननेट न्यूज को अब तक का सबसे गहन इंटरव्यू दिया। इस दौरान एशियननेक्स्ट डिजिटल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कालरा, एशियानेट सुवर्णा न्यूज के संपादक अजीत हनमककंवर और एशियानेट न्यूज की कार्यकारी संपादक सिंधु सूर्यकुमार ने देश के हर बड़े मुद्दे से जुड़े सवाल पूछे, जिनका पीएम ने बेबाकी से जवाब दिया। 

'मंदिर' नाम पर केरल सरकार को आपत्ति

पीएम मोदी ने कहा- हमने आयुष्मान आरोग्य मंदिर नाम से एक योजना बनाई है. उस काम के लिए हमें बजट से पैसा मिला है. अब केरल ने कहा कि हम मंदिर नहीं लिखेंगे. मंदिर का मतलब पूजा घर नहीं है. आप मेरे पास यहां बड़ौदा में आइए, वहां हाई कोर्ट को न्याय मंदिर कहा जाता है। यहां प्री-प्राइमरी में पढ़ने जाने वाले बच्चे इसे बाल मंदिर कहते थे। अब बाल मंदिर एक पूजा स्थल से कुछ अधिक नहीं रह गया है। तो यह सामान्य शब्दावली है और वे कहते हैं कि हम ऐसा नहीं करेंगे। अब इस तरह नफरत का माहौल है.

READ ON APP