भारत-पाक में बढ़ा तनाव, चंडीगढ़ में हमले की आशंका के चलते बजे सायरन, जम्मू कश्मीर में सभी स्कूल कॉलेज बंद

Hero Image

नई दिल्‍ली । ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से बौखलाए पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत (India) के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेनाओं (Indian Armed Forces) ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। लड़ाकू विमानों, ड्रोन, रॉकेट व मिसाइलों के जरिए पाकिस्तान ने गुरुवार रात 8 से 10 बजे के बीच जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर व जैसलमेर के सैन्य ठिकानों और आयुध केंद्रों पर हमला किया। भारत जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के चार लड़ाकू विमान मार गिराए। इनमें अमेरिका निर्मित दो एफ-16 और चीन निर्मित दो जेएफ-17 हैं। जैसलमेर में गिराए एफ-16 और अखनूर में गिराए गए अन्य विमान के दो पायलटों को सैन्य बलों ने हिरासत में ले लिया।

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा(LOC) पर पाकिस्तान द्वारा नागरिक इलाकों को निशाना बनाए जाने के बाद क्षतिग्रस्त दीवारें, टूटी खिड़कियां और ज़मीन पर मलबा पड़ा है। भारत के चंडीगढ़ शहर में शुक्रवार सुबह सायरन बज रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सायरन हमले की आशंका के चलते बज रहे हैं। प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि वे घरों के अंदर ही रहें और बालकनी या छत पर न जाएं। भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए जम्मू कश्मीर में आज और कल सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पाकिस्तान की तरफ से सीमावर्ती इलाकों में भारी गोलीबारी की जा रही है, ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है।

पाकिस्तान के 50 से अधिक ड्रोन गिराए
बीती रात पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (IB) के साथ अलग-अलग स्थानों पर ड्रोन भेजने के कोशिश की। जिसके बाद उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में भारतीय सेना की एयर डिफेंस यूनिट ने बड़े पैमाने पर काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन के दौरान 50 से अधिक ड्रोन को सफलतापूर्वक गिराया। इस कार्रवाई में L-70 गन, Zu-23 मिमी गन, शिल्का सिस्टम और अन्य उन्नत काउंटर-UAS उपकरणों का व्यापक उपयोग किया गया।

नागरिक कारों को भी बनाया निशाना
पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रखते हुए जम्मू में नागरिक कारों को निशाना बनाया गया। इस दौरान गोलियां/नुकीले हथियार भी देखने को मिले।

घाटी में सुबह की हलचल, लोगों ने सुनाई रात की आपबीती
जम्मू-कश्मीर में रात भर चली गोलाबारी के बीच सुबह की हलचल शुरू हो गई है। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि कल रात जैसे ही हमने खाना खाना शुरू किया, हमें कुछ धमाकों की आवाज सुनाई दी। सुबह करीब 4:30 बजे फिर से धमाके सुनाई दिए, लेकिन उन्हें भी हमारे सुरक्षा बलों ने बेअसर कर दिया। चिंता की कोई बात नहीं है। हमारे सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं। भगवती वैष्णो देवी जम्मू में विराजमान हैं, डरने की कोई बात नहीं है। नागरिकों पर हमला करना कायरता के अलावा और कुछ नहीं है क्योंकि उनमें (पाकिस्तान में) हमारी सेना से लड़ने की हिम्मत नहीं है। वे बस इतना ही कर सकते हैं। हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है और हमें उन पर गर्व है।

The post appeared first on .