जयपुरिया स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Lucknow: सीबीएसई सहोदय स्कूल्स लखनऊ, गोयल आयुर्वेदिक अस्पताल और नेत्रम संस्थान के सहयोग से सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, गोएल कैंपस ने हर वर्ष की भांति इस बार भी नए शिक्षा सत्र (२०२५-26) में दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर दिनांक 7 और 8 मई, 2025 सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक विद्यालय के सभागार “सृजन हॉल” में आयोजित किया गया जहां चिकित्सकों की कुशल टीम ने प्राइमरी से लेकर कक्षा बारह के छात्रों का आंख, दांत का परीक्षण करते हुए उन्हे चिकित्सीय परामर्श दिया।
परीक्षण के पश्चात् सीबीएसई के निर्देशानुसार विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. श्रीमती रीना पाठक और गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन श्री महेश अग्रवाल ने छात्रों को हेल्थ कार्ड प्रदान प्रदान किए और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर अभिभावकों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
The post appeared first on .