बुध प्रदोष व्रत के शुभ अवसर पर यहां दिए गए विशेज भेजकर अपनों को दें शुभकामनाएं
Budh Pradosh vrat Wishes & Instagram Captions: सावन 2025 का पावन महीना जल्द ही खत्म होने वाला है. यह पूरा महीना भगवान शिव की भक्ति के साथ-साथ शिव परिवार की पूजा के लिए भी खास माना जाता है. मान्यता है कि सावन माह में समुद्र मंथन हुआ था, जिसमें भगवान शिव ने विष पान कर सृष्टि की रक्षा की थी. इसी कारण उन्हें “नीलकंठ” कहा जाता है. इसके अलावा, इसी महीने में माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था. इसीलिए सावन को शिव-भक्ति के लिए अत्यंत शुभ माह माना गया है और इसलिए सावन मास में पड़ने वाले सभी व्रतों का महत्व बढ़ जाता है.
वैसे तो सावन में पड़ने वाले सभी व्रतों और त्योहारों का अपना-अपना महत्व होता है लेकिन जब प्रदोष व्रत बुधवार के दिन पड़ता है, तो उसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है. प्रदोष व्रत प्रत्येक माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार, सावन मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 6 अगस्त 2025 को दोपहर 2:08 बजे शुरु होकर 7 अगस्त को दोपहर 2:24 बजे तक रहेगी. मान्यता अनुसार, भगवान शिव की पूजा प्रदोष काल में की जाती है, इसलिए सावन 2025 का अंतिम प्रदोष व्रत 6 अगस्त, बुधवार यानी कल मनाया जाएगा. इसके अलावा यह बुधवार को पड़ रहा है, इसलिए इसे बुधवार प्रदोष व्रत कहा जाएगा.
इस पावन अवसर पर भक्तजन शिव पूजन के उपरांत अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भी भेजते हैं. ऐसे में यदि आप भी सावन 2025 के अंतिम प्रदोष व्रत पर अपने परिवार और मित्रों को शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो आप यहां दिए गए सुंदर शुभकामना संदेशों ( Budh Pradosh vrat Wishes) और इंस्टाग्राम कैप्शन्स (Captions For Budh Pradosh vrat) के माध्यम से आप उन्हें मंगलकामनाएं भेज सकते हैं.
सावन 2025 के आखिरी बुध प्रदोष व्रत की शुभकामनाएं देने के लिए संदेश (Last Sawan Budh Pradosh Vrat Wishes in Hindi)1.
सावन के आखिरी बुध प्रदोष व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं! 🌿🔱
2.शिव की शक्ति, पार्वती का साथ,
जीवन में मिले खुशियों की बरसात.
बुध प्रदोष व्रत की पावन बधाई! 🌼🕉️
3.भोलेनाथ का आशीर्वाद बना रहे हर पल,
आपके जीवन में कभी ना हो कोई हलचल.
सावन के अंतिम प्रदोष व्रत पर शुभकामनाएं! 🌺
4.जो शिव का नाम लेता है,
वो जीवन में कभी हारता नहीं.
बुध प्रदोष व्रत के इस शुभ दिन की मंगलकामनाएं! 🙏
5.हर मनोकामना हो पूरी,
हर दिन हो शिव की भक्ति से भरी.
सावन के आखिरी बुध प्रदोष व्रत की शुभकामनाएं! 🕉️🌙
6.भोलेनाथ का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहे,
जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे.
बुध प्रदोष व्रत की पावन बधाई! 🙏💫
7.महादेव की पूजा से मिलती है अपार शक्ति,
आइए इस प्रदोष व्रत पर करें उनके चरणों की करें भक्ति.
सावन के अंतिम बुध प्रदोष व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं! 🔱
8.शिव की भक्ति से मन शांत होता है,
हर दुख धीरे-धीरे दूर होता है.
बुध प्रदोष व्रत की पावन घड़ी पर आपको शुभकामनाएं! 🌼
9.भोलेनाथ का आशीर्वाद आप और आपके परिवार पर हमेशा बना रहे,
इस पावन प्रदोष व्रत पर यही कामना है.
सावन के अंतिम बुध प्रदोष की हार्दिक शुभकामनाएं! 🙏🌿
10.सावन का अंतिम प्रदोष व्रत लाए आपके जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता,
शिव कृपा से पूरा हो हर सपना.
बुध प्रदोष व्रत की मंगलकामनाएं! 🌙🔔
- सावन 2025 का अंतिम प्रदोष व्रत पर भोलेनाथ के चरणों में श्रद्धा से शीश झुकाएं. 🔱🕉️ #BudhPradosh2025
- हर हर महादेव! आओ, सावन के अंतिम प्रदोष में शिव को नमन करें. 🙏💫#BudhPradosh2025
- आज सावन का आखिरी प्रदोष व्रत है, शिव को स्मरण कर मन शांत करें. 🕯️🕉️ #Sawan2025 #BudhPradosh2025
- बुध प्रदोष की बेला, शिव आराधना का मेला. जय भोलेनाथ! 🙌 🕉️ #Sawan2025 #BudhPradosh2025
- सावन के अंतिम प्रदोष व्रत पर भोलेनाथ की कृपा से आपको शांति और शक्ति मिले. 🙏🌙 #BudhPradoshVrat
- भोलेनाथ की कृपा से हो जीवन शुभ, सावन के अंतिम बुध प्रदोष की हार्दिक शुभकामनाएं. 🙏🌼#Sawan2025 #BudhPradosh2025
- भोलेनाथ की महिमा अपरंपार है, बुध प्रदोष व्रत करे और अपना जीवन संवारे. 🌙✨ #Sawan2025 #BudhPradosh2025
(इंडिया टाइम्स हिन्दी की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं)