सावन के दूसरे सोमवार पर यहां दिए गए विशे, फोटो और कैप्शन भेजकर करें विश

Hero Image

Sawan 2nd Somwar 2025 Wishes, Captions & Images: सावन के पावन महीने की शुरुआत इस साल 11 जुलाई 2025 को गुरु पूर्णिमा के दिन हुई थी. यह पूरा महीना भगवान शिव की भक्ति, उपवास और आराधना को समर्पित होता है. मान्यता है कि सावन मास में ही समुद्र मंथन हुआ था, जिसमें भगवान शिव ने विषपान कर सृष्टि की रक्षा की थी और तभी से उन्हें "नीलकंठ" कहा जाता है. एक अन्य मान्यता के अनुसार, माता पार्वती ने इसी माह में कठोर तप करके शिवजी को अपने पति के रूप में प्राप्त किया था, इसलिए यह महीना व्रत और शिव पूजा के लिए अत्यंत शुभ और फलदायी माना जाता है.

शिवभक्तों के लिए सोमवार का दिन वैसे भी विशेष होता है, लेकिन सावन के सोमवार का महत्व और भी बढ़ जाता है. इस दिन लोग व्रत रखते हैं, शिवलिंग पर जल, दूध और बेलपत्र चढ़ाते हैं, तथा "ॐ नमः शिवाय" का जाप करते हुए महादेव से सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि की प्रार्थना करते हैं. इस बार सावन का दूसरा सोमवार 21 जुलाई 2025 को पड़ रहा है, यानी आज है. ऐसे शुभ अवसर पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के बाद आप अपने परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों को सावन के दूसरे सोमवार की शुभकामनाएं देने के लिए नीचे दिए गए संदेश (Sawan Somwar Wishes), फोटो (Sawan Somwar Images) और कैप्शन (Sawan Somwar Captions) सोशल मीडिया के जरिए भेजकर या स्टेटस लगाकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

सावन के दूसरे सोमवार की शुभकामनाएं देने के लिए विशेज (Sawan 2nd Somwar Wishes)

1.🌺 आज सावन का दूसरा सोमवार है,

शिव भक्ति में डूबने का फिर से अवसर अपार है.

भोलेनाथ करें आपकी हर मनोकामना पूरी.

शुभ सोमवार!

2.🕉️ हर हर महादेव की जयकार हो,

भोलेनाथ की कृपा हर बार हो.

दूसरे सोमवार पर शिवजी करें सबका उद्धार.

3.💧 सावन के दूसरे सोमवार की पावन बेला है आई,

शिव नाम की महिमा हर तरफ है छाई.

आप पर महादेव की रहे सदा छाया.

4.🔱 ॐ नमः शिवाय का करें जाप,

शिवलिंग पर चढ़ाएं जल और बेलपत्र साथ।

भोलेनाथ की कृपा से हर काम सफल हो जाए,

सावन का यह सोमवार आपको जीवनभर सुख दिलाए.

5.🌿 सावन का दूसरा सोमवार लाया है शिव का संदेश,

भक्ति में डूबा रहे दिल और मन में न रहे कोई क्लेश.

शुभ सोमवार.

6.💧 सावन के दूसरे सोमवार की हो शुभ शुरुआत,

भोलेनाथ करें जीवन में खुशियों की बरसात।

शिव भक्ति से मन पवित्र हो जाए,

हर राह में उजाला ही उजाला छाए.

7.🛕 शिवलिंग पर जल चढ़ाएं,

मन, वचन और कर्म से शिव को अपनाएं.

सावन के दूसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं.

8.🌸 जहां शिव हैं, वहां असंभव कुछ भी नहीं.

सावन के दूसरे सोमवार को सच्चे दिल से करें शिव पूजन।

भोलेनाथ करें हर संकट दूर.

9.🕉️ दूसरे सोमवार पर शिव का व्रत करें स्वीकार,

आपके जीवन में हो सुख, समृद्धि और प्यार.

शिव कृपा सदा बनी रहे.

10.🌺 आज सावन का दूसरा सोमवार है,

भोले की भक्ति का फिर से अवसर आया है।

आपके जीवन में शिव कृपा से नई रोशनी छाए,

हर दुख-दर्द भोलेनाथ खुद मिटाएं।

शुभ सावन सोमवार.

सावन के दूसरे सोमवार की शुभकामनाएं देने के लिए फोटो (Sawan 2nd Somwar Wishes Images) 

Sawan Somwar 2025 Wishes/Credit/x.com/Chandinee92

Newspoint
Sawan Somwar 2025 Wishes/Credit/x.com/Shiva_Vadini

Newspoint
Sawan 2025 Wishes /Credit/x.com/ShivJiBhagwan

Newspoint
Sawan 2025 Wishes /Credit/x.com/ShivJiBhagwan

Newspoint
Sawan 2025 Wishes |Credit|wallpapercave

सावन के दूसरे सोमवार की शुभकामनाएं देने के लिए कैप्शन (Captions for Sawan 2nd Somwar Wishes )
  • 🔱 भोलेनाथ की कृपा बनी रहे अपार, सावन के दूसरे सोमवार पर आपको खुशियां मिले हजार! #SawanSomwar #HarHarMahadev
  • 🌺 सावन के दूसरे सोमवार पर करें शिव का ध्यान, जीवन से मिटे हर संकट! #OmNamahShivay
  • 🕉️ सावन का दूसरा सोमवार है, शिव का उपवास है, सच्चे दिल से मांगो वरदान — भोले जरूर सुनते हैं! #SawanSomwarVibes #HarHarMahadev
  • 🌼 सावन के इस दूसरे सोमवार पर शिव से बस यही अरदास, रहे हर दिल में भक्ति! #OmNamahShivay #SawanKeSomwar
  • 🔔 दूसरे सोमवार की सुबह शिवमय हो, हर दिशा से शुभ समाचार का आगमन हो! #SawanSomwar #HarHarMahadev
  • 🌿 ना रहे मन में भ्रम कोई, सावन का दूसरा सोमवार लाए बस शिव की रौशनी! #SawanSomwar #JaiBholeNath
  • 🌸 दूसरे सोमवार की जयकार, करे भोलेनाथ सबका उद्धार करें! #SawanSomwar #HarHarMahadev

(इंडिया टाइम्स हिन्दी की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं)