सावन के आखिरी सोमवार पर यहां दिए गए संदेश और फोटो अपनों को भेजकर दें शुभकामनाएं
Last Sawan Somwar 2025 Wishes, Captions & Images: सावन का पावन महीना भगवान शिव की भक्ति, तप, व्रत और आराधना का महीना माना जाता है.इस साल इसकी शुरुआत 11 जुलाई 2025 को गुरु पूर्णिमा के दिन हुई थी और सावन पूर्णिमा के दिन यानी 9 अगस्त को सावन 2025 समाप्त हो जाएगा. इस पूरे महीने भक्त शिव मंदिरों में जाकर जलाभिषेक करते हैं, व्रत रखते हैं और शिव नाम का जाप करते हैं.मान्यता है कि सावन मास में ही समुद्र मंथन हुआ था, जिसमें भगवान शिव ने विष का पान कर सृष्टि की रक्षा की थी और तभी से उन्हें “नीलकंठ” कहा जाता है.एक अन्य कथा के अनुसार, माता पार्वती ने इसी महीने में कठोर तपस्या कर भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त किया था.इसलिए सावन मास को शिव पूजा और व्रत के लिए अत्यंत पुण्यदायक माना जाता है.
शिवभक्तों के लिए सोमवार का दिन विशेष महत्व रखता है, लेकिन जब बात सावन के अंतिम सोमवार की हो, तो उसका महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है. सावन 2025 का अंतिम सोमवार 4 अगस्त 2025 यानी कल पड़ रहा है. ऐसे में अगर इस शुभ अवसर पर आप भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के बाद अपने प्रियजनों, मित्रों और शुभचिंतकों को सावन के अंतिम सोमवार की बधाई देना चाहते है, तो आप यहां दिए गए संदेश (Last Sawan Somwar Wishes), फोटो (Last Sawan Somwar Wishes Images) और कैप्शन (Captions For Last Sawan Somwar) को आप सोशल मीडिया के जरिए भेजकर या स्टेटस लगाकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1.🌼 ॐ नमः शिवाय 🌼
सावन के आखिरी सोमवार पर भोलेनाथ की कृपा आप पर सदा बनी रहे.
शिव शक्ति आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाएं.
🙏 शुभ सोमवार 🙏
2.हर हर महादेव!
सावन का अंतिम सोमवार आपके जीवन में नए उजाले और असीम ऊर्जा लेकर आए.
भोलेनाथ की कृपा सदा बनी रहे.
3.🔔 सावन का अंतिम सोमवार 🔔
भोलेनाथ से यही प्रार्थना है कि
आपका जीवन खुशियों से भरा हो,
हर मनोकामना पूरी हो.
ॐ नमः शिवाय
4.🌿 जय शिव शंकर 🌿
सावन का आखिरी सोमवार है,
महादेव का आशीर्वाद बना रहे सदा,
दुख, दरिद्रता और रोगों का नाश हो.
हर हर महादेव!
5.📿 शिव की भक्ति में लीन रहें 📿
सावन के अंतिम सोमवार पर
आपके घर में सुख-समृद्धि का वास हो,
और शिव की कृपा से हर कार्य सफल हो.
6.सावन का अंतिम सोमवार है,
भोले बाबा की कृपा का अंतिम वरदान
मांग लीजिए जो भी दिल में हो...
महादेव सब कुछ देने वाले हैं.
7.🙏 सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏
भोलेनाथ आपकी झोली खुशियों से भर दें,
हर दिन मंगलमय हो,
और जीवन शिवमय हो.
8.💫 शिव की कृपा से हर राह आसान हो 💫
सावन का आखिरी सोमवार आपको
नई शुरुआत, नई शक्ति और नया आत्मबल दे.
ॐ शिवाय नमः
9.⚘ हर हर महादेव ⚘
सावन का अंतिम सोमवार
आपके जीवन से सभी अंधकार दूर करे
और जीवन को उजास से भर दे.
शिव का आशीर्वाद सदा आपके साथ हो.
10.आज आखिरी सोमवार है,
भोलेनाथ के चरणों में मन लगाइए,
उनकी भक्ति में ही जीवन की सार्थकता है.
शुभ सोमवार!
सावन 2025 के आखिरी सोमवार की शुभकामनाएं देने के लिए फोटो (Last Sawan Somwar Wishes Images)Sawan Somwar 2025 Wishes/Credit/x.com/Samrat1076294



1.
#HarHarMahadev #SawanSomwar
2.💫 महादेव की कृपा के साथ सावन को विदा करते हैं, विश्वास है अगला साल और भी मंगलमय होगा!
#LastSawanSomwar #HarHarMahadev
3.🌿 ना कोई शिकवा, ना कोई सवाल... बस भोलेनाथ का नाम ही हमारी हर हाल में ढाल!
#HarHarMahadev #Sawan2025
4.📿 सावन का अंतिम सोमवार – चलो आज फिर शिव के चरणों में खुद को समर्पित कर दें.
#HarHarMahadev
5.✨ 🌺 चलो सावन के इस आखिरी सोमवार पर एक बार फिर 'हर हर महादेव' बोलें! 🙏
#OmNamahShivay #HarHarMahadev
6.🌼 सावन चला जाएगा, पर शिव की भक्ति हमारे मन में हर पल जिंदा रहेगी!
#SawanSomwar #HarHarMahadev
7.🕉 अंतिम सावन सोमवार है, पर भक्ति का अंत नहीं… हर दिन शिवमय हो यही कामना है.
#LastSomwar #HarHarMahadev
8.🔥 ना डर है, ना चिंता है… जब साथ में महादेव की कृपा है!
#HarHarMahadev #Sawan2025
9.भोलेनाथ की कृपा बनी रहे हर पल, सावन के अंतिम सोमवार की अपार शुभकामनाएं!
#HarHarMahadev
10.🙏 शिव के नाम का ये अंतिम सावन सोमवार, जीवन में स्थिरता, शक्ति और शांति का प्रतीक बने.
#HarHarMahadev #ShubhSomwar
(इंडिया टाइम्स हिन्दी की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं)