इंग्लैंड की टीम ने गस एटकिंसन को स्क्वाड में शामिल किया

इंग्लैंड :भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की टीम को दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों से शिकस्त दी है। इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 10 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए स्क्वाड में गस एटकिंसन की एंट्री करवाई है।
चोटिल होने की वजह से थे बाहर
एटकिंसन इंग्लैंड के लिए खेले तीनों फॉर्मेट
आकाश दीप ने हासिल किए दो विकेट
दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 608 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 271 रनों पर ही सिमट गई। भारत के लिए आकाश दीप ने मैच में कुल 10 विकेट हासिल किए और बेहतरीन गेंदबाजी की। उनके अलावा शुभमन गिल ने भी धमाकेदार पारियां खेली। उन्होंने पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन बनाए। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।
तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम का स्क्वाड:
बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जो रूट, बेन डकेट, जैक क्रॉली, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, जैकब बैथेल, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर, गस एटकिंसन, जॉश टंग, जेमी ओवरटन, सैम कुक।