कीवी टीम के तीन बल्लेबाज 150 से अधिक का स्कोर करने में कामयाब

Hero Image
Newspoint

जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड : जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। इस मैच में कीवी टीम का पूरा दबदबा अब तक दो दिनों के खेल में देखने को मिला है। वहीं दूसरे दिन के खेल में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरी बार एक बड़ा कारनामा देखने को मिला। न्यूजीलैंड टीम की पहली पारी में तीन बल्लेबाज अब तक 150 से अधिक रन बनाने में कामयाब हुए हैं, जो अब तक टेस्ट के इतिहास में किसी एक पारी में सिर्फ तीसरी बार हुआ है।

न्यूजीलैंड टीम के इन तीन प्लेयर्स के बल्ले से देखने को मिली 150 प्लस रनों की पारी
बुलवायो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल को लेकर बात की जाए तो उसमें न्यूजीलैंड की पहली पारी में डीवोन कॉन्वे के बल्ले से जहां 153 रन देखने को मिले तो वहीं दिन का खेल खत्म होने पर रचिन रवींद्र जहां 165 रन बना चुके थे तो वहीं हेनरी निकल्स भी अपने 150 रन पूरे कर चुके थे। न्यूजीलैंड की टीम ने जहां पहली बार अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये कारनामा किया है तो वहीं टेस्ट में सिर्फ तीसरी बार ऐसा देखने को मिला है। इससे पहले पिछली बार 39 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में ये कारनामा हुआ था।

टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में जब तीन बल्लेबाजों ने 150 प्लस रनों की पारी खेली
इंग्लैंड की टीम - बनाम ऑस्ट्रेलिया (साल 1938, द ओवल)
भारतीय टीम - बनाम श्रीलंका (साल 1986, कानपुर)
न्यूजीलैंड टीम - बनाम जिम्बाब्वे (साल 2025, बुलवायो)
कीवी टीम हासिल कर चुकी है 476 रनों की बड़ी बढ़त
दूसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ तो उस समय तक न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 601 रन बना लिए थे, जिसमें उन्हें पहली पारी के आधार पर कुल 476 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हो चुकी थी। ऐसे में इस मुकाबले का परिणाम तीसरे दिन के खेल में आते हुए देखने को मिल सकता है। इस मैच में मेजबान जिम्बाब्वे अपनी पहली पारी में सिर्फ 125 रन बनाकर सिमट गई थी।