राजस्थान हाईकोर्ट सीधी भर्ती 2025! 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, जानिए योग्यता, पद और सैलरी डिटेल्स

Hero Image

राजस्थान के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका आया है। राजस्थान हाईकोर्ट ने जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (जेपीए) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आपने 12वीं तक की पढ़ाई पूरी कर ली है और किसी अच्छी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह मौका आपके लिए बेहद खास हो सकता है।

कुल पदों की संख्या और स्थान
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 30 पदों पर भर्ती की जाएगी। ये नियुक्तियां राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर और जयपुर बेंच के लिए होंगी।

योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट भी दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया (दो चरणों में होगी)
शॉर्टहैंड डिक्टेशन टेस्ट - इस चरण में उम्मीदवार को दिए गए डिक्टेशन को निर्धारित गति से शॉर्टहैंड में लिखना होगा।
ट्रांसक्रिप्शन टेस्ट - डिक्टेशन के आधार पर टाइपिंग टेस्ट होगा।

इन दोनों टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

कितनी मिलेगी सैलरी?
चयनित अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल-10 के तहत सैलरी मिलेगी। शुरुआती सैलरी करीब 33,800 रुपये प्रति माह होगी जो समय के साथ बढ़कर 65,900 रुपये हो सकती है। इसके अलावा सरकारी नियमों के मुताबिक अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी।

आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी श्रेणी: 750 रुपये

एससी/एसटी/दिव्यांग श्रेणी: 450 रुपये
शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग जैसे ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले सभी जरूरी दस्तावेजों और पासपोर्ट साइज फोटो की स्कैन कॉपी तैयार रखें।

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू: 18 जून 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 7 जुलाई 2025