टोंक में वक्फ सुधार जनजागरण कार्यक्रम, 8 मई को गोठवाल तो 11 मई को मंत्री जोगाराम पटेल करेंगे जिले का दौरा

Hero Image

भारतीय जनता पार्टी द्वारा वक्फ सुधार जनजागरण को लेकर जिला कमेटी की बैठक मंगलवार को भाजपा जन संवाद कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वक्फ सुधार अभियान की विधानसभावार कार्यशाला को लेकर चर्चा की गई। भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान ने कहा कि वक्फ एक्ट में किए गए संशोधन मुस्लिम समाज विशेषकर गरीब मुसलमानों के हित में हैं।

चौहान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब मुसलमानों को उनकी जायदाद व हक दिलाने के लिए वक्फ एक्ट में संशोधन किया है। वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के जिला संयोजक प्रभु बडोलिया ने कहा कि वक्फ संशोधन एक्ट को लेकर भाजपा ने टोंक जिले में विधानसभावार कार्यक्रम तय किए हैं। उन्होंने कहा कि 8 मई को दोपहर 2 बजे उनियारा में कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जिसमें मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश महामंत्री व खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल होंगे। साथ ही 8 मई को शाम 4 बजे निवाई में कार्यशाला होगी, उसमें भी मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल होंगे।

उन्होंने बताया कि 11 मई को दोपहर 12 बजे टोंक में कार्यशाला होगी। जिसमें मुख्य वक्ता कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल होंगे। साथ ही 11 मई को शाम 4 बजे टोडारायसिंह-मालपुरा में कार्यशाला होगी। भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान ने बताया कि वक्फ सुधार जनजागरण को लेकर 10 मई को अजमेर संभाग सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का दौरा तय किया गया है। बैठक में शैलेंद्र चौधरी, रामकिशन गुर्जर, वकार खान, अब्दुल रशीद, राजेश शर्मा, लोकेश गुप्ता, अंजली गुप्ता, नजमा परवीन, शंभू शर्मा, तौसीफ खान, बलवंत मराठा आदि मौजूद थे।