चालान और एक्सीडेंट से भी बचा सकता है Google Maps, बस ऑन कर लें यह फीचर

गूगल मैप बड़े काम की ऐप है। जब हम कहीं जाते हैं और वहां के रास्ते पता नहीं होते तो गूगल मैप की सहायता लेते हैं। गूगल मैप कई टूल्स दिए गए हैं। इनमें से एक टूल ऐसा भी है जो लोगों को न सिर्फ दुर्घटना से बचाएगा बल्कि चालान कटने से भी बचा सकता है। जानते हैं गूगल मैप के इस फीचर के बारे में। इस फीचर का नाम गूगल मैप्स स्पीड लिमिट वॉनिंग है। जानते हैं कैसे यह आपको दुर्घटना और चालान कटने से बचा सकता है।
गूगल मैप्स स्पीड लिमिट वॉर्निंग:
दरअसल,गूगल मैप में एक फीचर दिया गया है,जिसका नाम गूगल मैप्स स्पीड लिमिट वॉर्निंग है। इस फीचर में गूगल मैप गाड़ी की स्पीड को पहचानता है और यूजर को अलर्ट कर देता है। कई बार जल्दी में होने की वजह से हम गाड़ी तेज चलाते हैं। इससे एक्सीडेंट के चांस बढ़ जाते हैं। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस गाड़ी की स्पीड तय सीमा से तेज होने पर चालान भी काट देती है। कई बार तो चालान घर पहुंचने के बाद एहसास होता है कि हम तेज रफ्तार पर थे। ऐसे में गूगल मैप का यह फीचर यूजर को गाड़ी की स्पीड लिमिट पार करते ही अलर्ट कर देता है।
लेटेस्ट वर्जन होना जरूरी:
गूगल मैप में इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास गूगल मैप का लेटेस्ट वर्जन होना जरूरी है। अगर आपके स्मार्टफोन में पुराना वर्जन है तो आप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर इसे अपडेट कर सकते हैं। इसके बाद आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसे सेट करें स्पीड लिमिट:
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप्स खोले। इसके बाद दाईं तरफ दिए गए प्रोफाइल आइकॉन पर टैप करें। इसके बाद सेटिंग्स ऑप्शन में जाकर नेविगेशन सेटिंग्स पर टैप करें। यहां आपको स्पीड लिमिट सेटिंग्स का ऑप्शन नजर आएगा, उस पर टैप करें। इसके बाद स्क्रॉल करेंगे तो आपको ड्राइविंग ऑप्शन नजर आएगा। यहां आपको स्पीड लिमिट एंड स्पाीडोमीटर ऑप्शन को ऑन करना होगा। इसके बाद आपको गूगल मैप्स की होमस्क्रीन पर जाना होगा। इसके बाद जब भी आपकी गाड़ी स्पीड लिमिट को पार करेगी तो आपको अलर्ट नोटिफिकेशन मिलेगा।
Read More
- सोशल मीडिया चलाने वालों को हो रहा 'पॉपकॉर्न ब्रेन फीवर', ये लक्षण दिखते ही तुरंत हो जाएं सतर्क
- Facebook के जरिए हो रही आपकी जासूसी? चुटकियों में सामने आ जाएगा नाम, जानिए तरीका
- एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स सावधान, सरकारी योजना और बैंक के नाम से हो रहे फ्रॉड, चोरी हो रहीं बैंक डिटेल्स
- अगर मोबाइल में इस जगह जल रही है ग्रीन लाइट तो समझ जाइए कोई सुन रहा है आपकी पर्सनल बातें
- मोबाइल दे रहा बच्चों को 'टीएसपी' जैसी गंभीर समस्या, जानिए क्या होता है इसमें