सावधान! बहुत खतरनाक हैं ये 17 ऐप्स, देखें लिस्ट, गूगल ने हटाया प्लेस्टोर से, कहीं आपने तो...

हम अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से ऐप्स इंस्टॉल करते हैं लेकिन कई बार प्ले स्टोर पर फेक ऐप्स और मैलवेयर वाली ऐप्स भी लिस्ट हो जाती हैं। ये ऐप्स यूजर्स के लिए बहुत खतरनाक होती हैं। हालांकि गूगल समय-समय पर ऐसी ऐप्स की पहचान करन उन्हें रिमूव कर देता है। गूगल ने हाल ही में प्ले स्टोर से लोन देने वाले 17 ऐप्स को रिमूव कर दिया है। ये ऐप यूजर्स के साथ फ्रॉड कर रहे थे। इनमें स्पाय मैलवेयर पाया गया है।
यूजर्स से धोखाधड़ी करने वाली ऐप्स
साइबर सिक्योरिटी फर्म ESET की एक रिसर्च रिपोर्ट में पता चला कि धोखाधड़ी करने वाले कई इंस्टेंट लोन ऐप एंड्रॉयड यूजर्स को टारगेट कर रहे हैं। रिपोर्ट में 18 ऐप की पहचान की गई थी, इनमें से गूगल ने 17 ऐप को हटा दिया है, जबकि एक ऐप के डेवलपर्स ने अपनी पॉलिसी को गूगल के नॉर्म्स के अनुसार बदल लिया है। इस कारण उसे प्ले स्टोर से नहीं हटाया गया।
इन ऐप्स को गूगल ने किया रिमूव-
ऐप्स कर रही थीं यूजर्स के साथ कर रहीं थी ठगी
गूगल के रिमूव करने से पहले ये ऐप 1.20 करोड़ बार डाउनलोड किए जा चुके थे। ये ऐप अब थर्ड पार्टी सोर्स जैसे- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और SMS के जरिए टेक्स्ट मैसेज भेजकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। ये ऐप भारत सहित मैक्सिको, इंडोनेशिया, थाईलैंड, वियतनाम, पाकिस्तान, कोलंबिया, पेरू, फिलीपींस, मिस्र, केन्या, नाइजीरिया और सिंगापुर में ऑपरेट किए जाते हैं।
लोन के नाम पर हासिल करते हैं पर्सनल डेटा
रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टेंट लोन देने के नाम पर ये ऐप कई तरह की परमिशन जैसे- कॉल लॉग्स, स्टोरेज, मीडिया फाइल्स, कॉन्टेक्ट लिस्ट और लोकेशन डेटा को बायपास करते हैं। इसके अलावा यूजर का पर्सनल डेटा हासिल करने के लिए एड्रेस, बैंक अकाउंट और फोटो जैसी डिटेल भी शेयर करने को कहते हैं।
शुरू हो जाता है ब्लैकमेल का खेल
ये ऐप्स लोगों को तुरंत लोन देती हैं, लेकिन इसके लिए काफी ज्यादा ब्याज वसूला जाता और लोन चुकाने के लिए टाइम भी कम दिया जाता है। यूजर्स का पर्सनल डेटा हासिल करने के बाद ये ऐप्य लोन चुकाने केे लिए लोगों को ब्लैकमेल करना शुरू कर देता है। ESET रिसर्चर लुकास स्टेफानको ने कहा कि ये लोग लोन ऐप्स के जरिए लोगों को ब्लैकमेल और जान से मारने की धमकी भी देते थे। यहां तक की यूजर द्वारा लोन के लिए अप्लाई नहीं करने या लोन सेंक्शन नहीं होने के बाद भी ऐप के जरिए मिली जानकारी को आधार बनाकर ये ऐप लोन चुकाने के लिए ब्लैकमेल करते हैं।
Read More
- मोबाइल में ऐप्स इंस्टॉल करते वक्त भूलकर भी ना करें ये 3 गलतियां, पड़ सकता है पछताना, जानिए कैसे
- अगर आप भी रखते हैं शरीर में इन जगहों पर मोबाइल, हो सकते हैं गंभीर बीमारियों के शिकार!
- अगर दिन में डेढ़ घंटे से ज्यादा बिताते हैं मोबाइल पर तो जान लें इसके 4 गंभीर नुकसान, रह जाएंगे हैरान!
- क्या आपका भी मोबाइल होता है स्लो चार्ज? बस एक सेटिंग करते ही मिनटों में फुल हो जाएगी बैटरी!
- घर में रखा पुराना मोबाइल बन सकता है आपकी सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा! जानिए कैसे