देवरी पिकनिक हादसा: 20 घंटे बाद युवक का शव बरामद, दो की तलाश जारी
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 05 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के देवरी गांव स्थित हसदेव नदी में पिकनिक मनाने गए युवकों के साथ हुए हादसे में आज दोपहर एक युवक का शव 20 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है। अंकुर कुशवाहा का शव घटना स्थल से 15 किलोमीटर दूर कुदरी बैराज के पास मिला। नगर सेना और डीडीआरएफ की टीम के साथ कुदरी के सरपंच आर.के. यादव और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।
इस हादसे में अब भी दो लोगों की तलाश जारी है, जिनमें एक युवक आशीष भोई और एक युवती स्वर्णरेखा शामिल हैं। तलाश के लिए ड्रोन की मदद भी ली जा रही है। शनिवार शाम को हुए इस हादसे में स्थानीय लोगों ने एक युवक और एक युवती को बचा लिया था।
यह हादसा पंतोरा थाना क्षेत्र के देवरी-चिचोली हसदेव नदी में शनिवार शाम करीब 5 बजे पिकनिक के दौरान हुआ था। सभी युवक-युवतियां बिलासपुर के सरकंडा और दयालबंद क्षेत्र के निवासी हैं। रेस्क्यू टीम रविवार को भी नदी में लगातार तलाश कर रही है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौजूद है, वहीं प्रशासन मौके पर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
—————
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
The post देवरी पिकनिक हादसा: 20 घंटे बाद युवक का शव बरामद, दो की तलाश जारी appeared first on cliQ India Hindi.